कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहुंची नैक टीम, हुआ जोरदार स्वागत

कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहुंची नैक टीम, हुआ जोरदार स्वागत – कॉलेज में डेवलपमेंट वर्क का लिया जायगा – टीम के सदस्यों ने कॉलेज में किया पौधारोपण, रंगारंग कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन – कॉलेज के डेवलपमेंट वर्क से संतुष्ट दिखी टीम, कॉलेज प्रशासन के काम की सराहना कीलाइफ रिपोर्टर. पटना मगध विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:02 PM

कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहुंची नैक टीम, हुआ जोरदार स्वागत – कॉलेज में डेवलपमेंट वर्क का लिया जायगा – टीम के सदस्यों ने कॉलेज में किया पौधारोपण, रंगारंग कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन – कॉलेज के डेवलपमेंट वर्क से संतुष्ट दिखी टीम, कॉलेज प्रशासन के काम की सराहना कीलाइफ रिपोर्टर. पटना मगध विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सोमवार को नैक की टीम ने भ्रमण किया और कॉलेज के डेवलपमेंट वर्क का जायजा लिया. नैक टीम काॅलेज में किये गये डेवलपमेंट कार्यों से काफी संतुष्ट दिखी और उन्होंने काॅलेज प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों की सराहना भी की. इस मौके पर कॉलेज प्रशासन ने भी नैक के टीम के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया. टीम के सदस्यों ने काॅलेज में इस अवसर पर पौधारोपन भी किया. नैक की टीम के चेयरमैन डॉ. अरुण अदसूल का स्वागत प्राचार्य प्रो बबन सिंह ने किया. गार्ड ऑफ ऑनर कॉलेज के एनसीसी टीम ने दिया. कॉलेज की छात्राओं के द्वारा उनके स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. टीम की प्राचार्य के साथ बैठक भी हुई जिसमें कॉलेज में किये गये कार्यों के बारे में प्राचार्य के द्वारा टीम को अवगत कराया गया. काॅलेज की नैक स्टीरिंग कमेटी के को-ऑर्डिनेटर के द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन किया गया. इसके बाद आईक्यूएसी और स्टीरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ भी नैक टीम की अलग से बैठक हुई. टीम फिजिक्स, वोकेशनल कोर्स में बीसीए, बीएससी आईटी, केमेस्ट्री, जूलोजी, बॉटनी, कॉमर्स समेत कई जगहों पर गई और कई नये खुले वोकेशनल कोर्स का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version