पीएमसीएच के पांच डॉक्टरों पर एफआइआर
पीएमसीएच के पांच डॉक्टरों पर एफआइआरफ्लैगडॉ आलोक की हालत गंभीर, चेन्नई किये जायेंगे रेफर – पीड़ित की आंखों में आयी गंभीर चोट, शंकर नेत्रालय में होगा इलाज – घायल चिकित्सक के पिता के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी संवाददाता, पटनापीएमसीएच के पीजी छात्र डॉ आलोक कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. चोट इतनी […]
पीएमसीएच के पांच डॉक्टरों पर एफआइआरफ्लैगडॉ आलोक की हालत गंभीर, चेन्नई किये जायेंगे रेफर – पीड़ित की आंखों में आयी गंभीर चोट, शंकर नेत्रालय में होगा इलाज – घायल चिकित्सक के पिता के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी संवाददाता, पटनापीएमसीएच के पीजी छात्र डॉ आलोक कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. चोट इतनी अधिक आयी है कि डॉक्टर उनको रेफर करने जा रहे हैं. इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार आलोक की आंख की कार्निया में चोट आयी है. नतीजा चोटिल आंख पूरी तरह से खुल नहीं पा रही है और दर्द भी काफी बना हुआ है. गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच के आइ डिपार्टमेंट के विशेषज्ञों ने चेन्नई भेजने का फैसला लिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि पीड़ित को मंगलवार की दोपहर चेन्नई के शंकर नेत्रालय ले जाया जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर पीड़ित के परिजनों ने आरोपित डॉक्टरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. सोमवार को आरोपित पांच डॉक्टरों डॉ पंकज कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ शशिकांत, डॉ सुधीर कुमार और डॉ आलोक कुमार के खिलाफ टीओपी में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. टीओपी पुलिस के अनुसार आरोपितों के खिलाफ धारा 504, 341, 323, 506 और 534 के तहत कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि रविवार को आरोपित डॉ पंकज कुमार चौधरी ने कुछ डॉक्टर और गुंडे बुला कर डॉ आलोक के साथ मारपीट की थी. इसके बाद आलोक का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. बोले पिता, जान से मार देंगे मेरे बेटे को पीड़ित डॉ आलोक के पिता हरिश्चंद्र राम ने कहा कि एफआइआर दर्ज करा दी गयी है, लेकिन मेरे बेटे पर जान का खतरा बना हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में दो बार बेटे पर हमला हो चुका है. ऐसे में पीएमसीएच में काम करने के दौरान भी उसे डर बना रहता है. पिता ने कहा कि रविवार को आलोक को मारने के लिए पूरी साजिश रची गयी थी. अगर हमलोग हल्ला नहीं मचाते तो उसे बदमाश जान से मार देते. आरोपित ने चुप्पी तोड़ी, कहा-साइको प्राॅब्लम है डॉ आलोक को संवाददाता, पटना पीजी छात्र डॉ आलोक के साथ मारपीट मामले में आरोपित डॉ पंकज चौधरी ने दूसरे दिन अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोमवार को प्रसूति वार्ड पहुंचे पंकज ने कहा कि उसकी दुश्मनी आलोक के साथ कभी नहीं थी. शनिवार को वह विभाग की एचओडी मैम के साथ बदतमीजी से बोल रहा था. जब इसका विरोध किया, तो वह मेरे ऊपर अपना भड़ास निकालने लगा. पंकज ने बताया कि आलोक को साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम है. इस बीमारी का इलाज चल रहा है. यही वजह है कि वह थोड़ी-सी बात पर ही लड़ जाता है, पिछले साल भी उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. उसमें भी उसने एफआइआर दर्ज करायी थी. डॉ पंकज का कहना है कि मारपीट में उसका थोड़ा भी हाथ नहीं है. उसने बताया कि हमने अपने परिजनों को पटना बुलाया है. मंगलवार को वे पटना आ जायेंगे. अगर परिजन बोलेंगे, तो मेरी ओर से भी एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.