आज भी आसमान में छाये रहेंगे बादल, दक्षिण बिहार में हो सकती है बूंदा-बांदी

आज भी आसमान में छाये रहेंगे बादल, दक्षिण बिहार में हो सकती है बूंदा-बांदी झारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र से बिगड़ा बिहार का मौसम, काश्मीर की ओर से बढ़ रहा विक्षोभ संवाददाता, पटनाझारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:52 PM

आज भी आसमान में छाये रहेंगे बादल, दक्षिण बिहार में हो सकती है बूंदा-बांदी झारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र से बिगड़ा बिहार का मौसम, काश्मीर की ओर से बढ़ रहा विक्षोभ संवाददाता, पटनाझारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. सोमवार को राजधानी के आसमान में बादल छाये रहे. इस कारण सूर्य की रोशनी मंद पड़ गयी. शाम चार बजे से ही लोगों को सिहरन वाली ठंड का अहसास हुआ. शहर के अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में अंतर भी कम रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक सप्ताह तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा. झारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर खत्म होते ही काश्मीर की ओर से बढ़ रहा विक्षोभ एमपी होते बिहार तक पहुंच जायेगा. मंगलवार को दक्षिण बिहार में हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है. मौसम में बदलाव का असर भागलपुर, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, गया सहित अन्य जिलों में अधिक देखने को मिलेगा. पटना में इसका असर कम होगा. जहां बूंदा-बांदी होगी वहां कोहरा होगा कम, जहां नहीं होगी वहां बढेगा कोहरा जिन जिलों में बूंदा-बांदी होगी वहां कोहरे का प्रकोप कम होगा. लेकिन, जहां बूंदा-बांदी नहीं होगी, वहां कोहरा का प्रकोप बढेगा. क्योंकि, आसमान में बादल छाये रहेंगे और एक सप्ताह तक नमी बने रहने की उम्मीद है.कोट : झारखंड में बने लो प्रेशर का असर बिहार में अभी रहेगा. मंगलवार को दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी होने की संभावना है. जिस तरह से बादल छाये हैं उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गया क्षेत्र में बूंदा-बांदी हो सकती है.आरके गिरी, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र \\\\B

Next Article

Exit mobile version