13 और सड़कों पर लगेगा एलइडी लाइट

13 और सड़कों पर लगेगा एलइडी लाइट- चयनित सड़कों की सूची बुडको एमडी को भेजा गयासंवाददातापटना : नगर आवास विकास विभाग में पिछले दिनों प्रधान सचिव की अध्यक्षता में विभागीय बैठक किया गया, जिसमें राजधानी की सड़कों पर एलइडी लाइट लगाने का निर्देश बुडको एमडी को दिया गया. प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त को निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:52 PM

13 और सड़कों पर लगेगा एलइडी लाइट- चयनित सड़कों की सूची बुडको एमडी को भेजा गयासंवाददातापटना : नगर आवास विकास विभाग में पिछले दिनों प्रधान सचिव की अध्यक्षता में विभागीय बैठक किया गया, जिसमें राजधानी की सड़कों पर एलइडी लाइट लगाने का निर्देश बुडको एमडी को दिया गया. प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सड़कों की सूची बुडको एमडी को उपलब्ध कराये, जिसके आलोक में बुडको द्वारा चयनित सड़कों पर एलइडी लाइट लगाना सुनिश्चित किया जायेगा. सोमवार को नगर आयुक्त ने सड़कों की चयन कर सूची बुडको एमडी को भेज दिया है. इसके साथ ही कहा गया है कि इन चयनित सड़कों पर लाइट लगाने की प्रक्रिया पूरा किया जाये. चयनित सड़क एएन सिन्हा पथ, बोरिंग रोड के पानी टंकी से अल्पना मार्केट तक, कुर्जी मोड़ से दीघा, अशोक राजपथ, गांधी मैदान से बीएन कॉलेज तक, एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड, पुराना बाइपास रोड, सहदेव महतो मार्ग, राजवंशी नगर, लित भवन से राजवंशी नगर, मीठापुर बस स्टैंड रोड

Next Article

Exit mobile version