बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा ने फूंका सीएम का पुतला
बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा ने फूंका सीएम का पुतलाबढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा आज देगी धरनासंवाददाता पटना . राज्य में बढ़तो अपराध तथा स्वर्ण व्यवसायी रविकांत की हत्या के विरोध में भाजपा की पटना महानगर इकाई द्वारा सोमवार को बोरिंग रोड चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका . विधायक अरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व […]
बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा ने फूंका सीएम का पुतलाबढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा आज देगी धरनासंवाददाता पटना . राज्य में बढ़तो अपराध तथा स्वर्ण व्यवसायी रविकांत की हत्या के विरोध में भाजपा की पटना महानगर इकाई द्वारा सोमवार को बोरिंग रोड चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका . विधायक अरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पंच मंदिर से भाजपा कार्यकर्ताओं का जुलूस निकला जो बोरिंग रोड चौराहा पहुंच कर सीएम का पुतला फूंका. श्री सिन्हा ने कहा की फिर 10 वर्ष पहले वाला जंगलराज आ गया है . भाजपा नेताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी व अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सीताराम पांडेय, सुधीर शर्मा , प्रेम चौपड़ा गणेश कुमार, राजेश मुखिया , संजय राय आदि मौजूद थे. इधर बढ़ते अपराध के खिलाफ मंगलवार को भाजपा धरना देती. धरना में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी , प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव शामिल होंगे.