0000 नये साल की पहली कॉफी 23 को नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ के साथ

0000 नये साल की पहली कॉफी 23 को नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ के साथकाॅफी विद् डॉक्टर : लोगो भी लगा लेंगेसंवाददाता, पटना प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में इस साल की पहली कॉफी 23 जनवरी को नेफ्रोलॉजी (किडनी) विशेषज्ञ डॉ शशि कुमार के साथ होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 10:58 PM

0000 नये साल की पहली कॉफी 23 को नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ के साथकाॅफी विद् डॉक्टर : लोगो भी लगा लेंगेसंवाददाता, पटना प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में इस साल की पहली कॉफी 23 जनवरी को नेफ्रोलॉजी (किडनी) विशेषज्ञ डॉ शशि कुमार के साथ होगी. पारस एचएमआरआइ अस्पताल के कंसलटेंट व नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डाॅ शशि कुमार इस परिचर्चा में शामिल होने वाले लोगों को किडनी रोग से जुड़ी परेशानियों व समस्याओं का समाधान करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक पारस अस्पताल के सभागार में होगा. इसमें कोई भी व्यक्ति, मरीज या उनके परिजन भाग ले सकेंगे.मैसेज से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशनपरिचर्चा में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए 0612-7107744 नंबर पर कॉल करेंगे. रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने की सूचना उनको फोन पर दे दी जायेगी. इसके अलवा 9661615361 मोबाइल नंबर पर मैसेज भी दे सकते हैं. इस मैसेज में अपना नाम, बीमारी का विवरण, उम्र और पता का उल्लेख करना होगा. इस आधार पर रजिस्टर्ड मरीज का कंफर्मेशन कर दिया जायेगा.दोपहर ढाई बजे करें रिपोर्टरजिस्टर्ड व्यक्ति दोपहर ढाई बजे अस्पताल में रिपोर्ट करेंगे. उनको पारस अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा. जो व्यक्ति इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, उनको निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए डॉक्टरों द्वारा दिये गये टिप्स को विस्तृत रूप से अखबार में प्रकाशित किया जायेगा. ताकि लोग पढ़ कर उसका लाभ ले सकें.जानें अपने डॉक्टर कोपारस अस्पताल में कंसलटेंट डाॅ शशि कुमार नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर भी हैं. पारस अस्पताल से पहले इन्होंने अपनी सेवाएं एसजीपीजीआइएमए लखनऊ, पीजीआइएमआइआर एंड डॉ आरएमएल हॉस्पीटल नयी दिल्ली व जीजीएसजी हॉस्पीटल नयी दिल्ली को भी दी है. इन्होंने वर्ष 2003 में मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री ली थी. इंडियन जर्नल ऑफ ट्रांसप्लांट में भी इनके पब्लिकेशन प्रकाशित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version