शांतियात्रा से शुरू हुआ बौद्ध महोत्सव का दूसरा दिन
शांतियात्रा से शुरू हुआ बौद्ध महोत्सव का दूसरा दिनबोधगया. बोधगया में आयोजित बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन विश्व शांति के लिए शांतियात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत सुबह सात बजे 80 फुट बुद्ध मूर्ति से हुई, जबकि समापन महाबोधि मंदिर में हुआ. यात्रा में डीएम कुमार रवि, डीडीसी संजीव कुमार, बीटीएमसी सचिव एन दोरजी, बौद्ध […]
शांतियात्रा से शुरू हुआ बौद्ध महोत्सव का दूसरा दिनबोधगया. बोधगया में आयोजित बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन विश्व शांति के लिए शांतियात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत सुबह सात बजे 80 फुट बुद्ध मूर्ति से हुई, जबकि समापन महाबोधि मंदिर में हुआ. यात्रा में डीएम कुमार रवि, डीडीसी संजीव कुमार, बीटीएमसी सचिव एन दोरजी, बौद्ध भिक्षु, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काउंसिल की महासचिव किरण लामा, मेडिटेशन सेंटर के 50 बाल बौद्ध लामा व अन्य शामिल हुए. शांतियात्रा में शामिल सभी लोगों के हाथों में पंचशील पताका था.