पीएनबी की वक्रिम व सदिसोपुर शाखा के नवीन परिसर का हुआ उद्घाटन

पीएनबी की विक्रम व सदिसोपुर शाखा के नवीन परिसर का हुआ उद्घाटन संवाददाता, पटनापंजाब नैशनल बैंक ने सोमवार को पीएनबी की विक्रम और सदिसोपुर शाखा के नवीन परिसर को क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया. शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा ने किया. श्री वर्मा ने ग्राहकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 11:15 PM

पीएनबी की विक्रम व सदिसोपुर शाखा के नवीन परिसर का हुआ उद्घाटन संवाददाता, पटनापंजाब नैशनल बैंक ने सोमवार को पीएनबी की विक्रम और सदिसोपुर शाखा के नवीन परिसर को क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया. शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा ने किया. श्री वर्मा ने ग्राहकों से अपील की कि वे बैंक के साथ जुड़ कर बैंकिग सेवाओं का लाभ उठाएं. दोनों शाखाओं में ग्राहकों के लिए एटीएम की सुविधा भी है. वहीं, चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के परिसर में बैंक के एटीएम का उद्घाटन श्री वर्मा एवं संस्थान के निदेशक वी मुकुंद दास ने किया. इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक न्याज अहमद, मुख्य प्रबंधक प्रीति झा व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version