रविवार को इको पार्क से हटेगा अतक्रिमण
रविवार को इको पार्क से हटेगा अतिक्रमण – हार्डिंग पार्क हुआ अतिक्रमण मुक्त संवाददाता, पटना हार्डिंग पार्क स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद अब इको पार्क से अतिक्रमण हटाया जायेगा. पार्क के पार्ट थ्री में 20-25 परिवार जबरन कब्जा कर रह रहे हैं. जब सदर एसडीएम को इसकी जानकारी मिली, […]
रविवार को इको पार्क से हटेगा अतिक्रमण – हार्डिंग पार्क हुआ अतिक्रमण मुक्त संवाददाता, पटना हार्डिंग पार्क स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद अब इको पार्क से अतिक्रमण हटाया जायेगा. पार्क के पार्ट थ्री में 20-25 परिवार जबरन कब्जा कर रह रहे हैं. जब सदर एसडीएम को इसकी जानकारी मिली, ताे उन्होंने अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. मालूम हो कि राजधानी पार्क वीवीआइपी इलाके में है और इसमें प्रवेश के लिए हर व्यक्ति से पांच रुपये का शुल्क भी वसूला जाता है. प्रशासन हैरत में है कि कैसे वहां पर 25 परिवारों ने अतिक्रमण कर लिया है. वन प्रमंडल से भी इसकी रिपाेर्ट मांगी गयी है. रविवार को यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी. सदर एसडीएम रेयाज अहमद ने बताया कि सभी परिवारों को नोटिस के बाद यहां से हटाया जायेगा.