26 सूत्रीय मांग को लेकर आज से कर्मचारी देंगे धरना
26 सूत्रीय मांग काे लेकर आज से कर्मचारी देंगे धरनाफोटो जेपी संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार ने सातवे वेतन मान तो दे दिया लेकिन इनमें कई तरह की कटौती की है. नतीजा सभी कर्मचारी इस फैसले से दुखी हैं. यह कहना है केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सीडी सिंह का. सोमवार को कर्मचारी महासंघ की ओर से […]
26 सूत्रीय मांग काे लेकर आज से कर्मचारी देंगे धरनाफोटो जेपी संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार ने सातवे वेतन मान तो दे दिया लेकिन इनमें कई तरह की कटौती की है. नतीजा सभी कर्मचारी इस फैसले से दुखी हैं. यह कहना है केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सीडी सिंह का. सोमवार को कर्मचारी महासंघ की ओर से एक संवाददता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें महासंघ के जनरल सेकेरेटरी अरूण कुमार पांडे ने कहा कि 26 सूत्री मांग को लेकर तीन दिन का धरना प्रदर्शन किया जायेगा. पटना सहित पूरे बिहार के केंद्रीय कर्मचारी शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन 19, 20 और 21 जनवरी को दानापुर मंडल के डीआरएम कार्यलाय परिसर में दिया जायेगा. इसमें न्यू पेंशन नीति समाप्ति, पीएफआइडीए एक्ट की समाप्ति आदि कई मांग शामिल हैं. महा प्रदर्शन में रेलवे, डाक, रक्षा आदि सभी केंद्रीय कर्मचारी शामिल रहेंगे.