आपसी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारी
आपसी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारी मोकामा. जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक भाई को उसके भाई ने ही गोली मार दी. घटना मोकमा थाना के सुलतानपुर बिंद टोली की है. सुलातपुर बिंद टोली निवासी श्रवण महतो का भाइयों के साथ जमीन के बंटवारा का […]
आपसी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारी मोकामा. जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक भाई को उसके भाई ने ही गोली मार दी. घटना मोकमा थाना के सुलतानपुर बिंद टोली की है. सुलातपुर बिंद टोली निवासी श्रवण महतो का भाइयों के साथ जमीन के बंटवारा का विवाद है. श्रवण महतो छह भाई हैं. चार भाई एक तरफ और दो भाई एक तरफ हैं. सोमवार की रात जमीन बंटवारा विवाद को लेकर भाइयों में विवाद हो गया. श्रवण के साथ तीन भाई थे और दूसरे पक्ष के नागा महतो के साथ एक भाई थे. विवाद शुरू हुआ तो नागा महतो ने श्रवण को गोली मार दी. श्रवण को पेट में गोली लगी. इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपित फरार हो गये हैं.