13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के दबाव में काम कर रही सरकार

सुशील मोदी ने लगाया आरोप पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कानून के राज का बढ़ चढ़ कर दावा करनेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों के दबाव में काम नहीं कर रही है. जदयू के कथित स्थानीय नेता थाने पर धावा बोल कर जदयू […]

सुशील मोदी ने लगाया आरोप
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कानून के राज का बढ़ चढ़ कर दावा करनेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों के दबाव में काम नहीं कर रही है. जदयू के कथित स्थानीय नेता थाने पर धावा बोल कर जदयू विधायक बीमा भारती के पति व कुख्यात अपराधी अवधेश मंडल को छुड़ा कर ले जाते हैं.
सरकार गठन के तत्काल बाद गोपालपुर के जदयू विधायक जहां एक डीएसपी को गंगा में फेंकने का प्रयास करते हैं वहीं बड़हरा के राजद विधायक थानेदार को जान से मारने की धमकी देते हैं. पत्थर माफिया के दबाव में नीतीश कुमार एसपी शिवदीप लांडे का तो लालू प्रसाद के दबाव में विकास वैभव जैसे तेज–तर्रार एसएसपी का ट्रांसफर करते हैं.
रविवार की शाम चंचल पासवान हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुख्यात अपराधी अवधेश मंडल 15–20 लोगों के साथ पूर्णिया के हाट थानाक्षेत्र के न्यू सिपहपुरा स्थित पासवान टोला जाकर इस मामले के गवाह स्व. चंचल पासवान के पुत्र विजय पासवान और उनकी विधवा सोनिया देवी को गवाही नहीं देने के लिए धमका रहा था. भीड़ के तीव्र विरोध के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कुख्यात अवधेश मंडल को गिरफ्तार कर थाने ले आयी मगर बाद में जदयू के दर्जनों स्थानीय नेता धावा बोल कर जबरन छुड़ा ले गये. चार जनवरी को भी अवधेश मंडल ने विजय पासवान व सोनिया देवी को धमकाया था. इसकी सुनवाई पूर्णिया के एडीजे–4 की अदालत में चल रही है.
मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि क्या थाने पर धावा बोल कर अपराधी को छुड़ाना, सत्ताधारी विधायकों द्वारा पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देना, उनका मनोबल तोड़ना व संगठित आपराधिक घटनाओं को छिटपुट घटनाएं बता कर अपराधियों को खुली छूट देना नहीं है.क्या अपराधियों को बेखौफ–बेलागाम कर नीतीश कुमार बिहार में अमन–चैन कायम करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें