हज यात्रा के लिए आसान हुआ पासपोर्ट बनवाना

बुजुर्ग, बच्चे और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन समय लेना जरूरी नहीं पटना : हज पर जानेवालों को पासपोर्ट बनाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पासपोर्ट ऑफिस ने कई व्यवस्था की है. बुजुर्ग, बच्चे व शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति बिना ऑनलाइन समय लिए भी भी पासपोर्ट के लिए आवेदन जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:55 AM
बुजुर्ग, बच्चे और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन समय लेना जरूरी नहीं
पटना : हज पर जानेवालों को पासपोर्ट बनाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पासपोर्ट ऑफिस ने कई व्यवस्था की है. बुजुर्ग, बच्चे व शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति बिना ऑनलाइन समय लिए भी भी पासपोर्ट के लिए आवेदन जमा करा सकते हैं.
इसके अलावा हज समिति द्वारा मनोनीत अधिकारी अगर हस्ताक्षर कर पासपोर्ट बनवाने के लिए भेजते हैं, तो उन्हें भी ऑनलाइन समय लेने की जरूरत नहीं हैं. वह समिति से सीधे पासपोर्ट आवेदन फाॅर्म लेकर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आ सकते हैं. इनके आवेदन को प्रमुखता दी जायेगी. हज पर जाने के लिए अब तक 400 से अधिक आवेदकों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है. इसको लेकर हज भवन से भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है.
हज के समय नियमों का सख्ती से हो पालन
अगर आवेदक की उम्र 60 साल हो या आवेदक शारीरिक रूप से अक्षम हो और आवेदक की उम्र छह साल से कम हो, तो उसे ऑनलाइन समय लेने की जरूरत नहीं है. यह नियम आम दिनों में भी है, लेकिन हज के समय इस नियम का सख्ती से पालन हो, उसको लेकर हर दिन मॉनीटरिंग की जाती है.
पासपोर्ट अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
अगर संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा पुलिस जांच रिपोर्ट की ऑनलाइन स्वीकृति होने के सात कार्य दिवस के अंदर हज आवेदक को पासपोर्ट प्राप्त नहीं होता है या एसएमएस द्वारा पासपोर्ट के प्रेषित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वह मौर्यालोक में पासपोर्ट अधिकारी एफए अहमद से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
हज पर जाने वालों के लिए तत्काल काउंटर
हज पर जाने में पासपोर्ट बाधक नहीं बने, इसको लेकर हज कमेटी को एक पत्र भेजा गया है. पासपोर्ट सेवा केंद्र पर हज पर जानेवालों के लिए तत्काल काउंटर की व्यवस्था की गयी है, जहां पासपोर्ट के लिए अावेदन किया जा सकता है.
शत्रुघ्न सिन्हा, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी

Next Article

Exit mobile version