Advertisement
पटना जंकशन से इंजीनियरिंग छात्र अगवा
पटना : पटना के मेंटरर्स क्लासेस आइआइटी (जेईई) के छात्र अभिजित मऊअार (19) को अगवा कर लिया गया है. घटना पटना जंकशन से बोरिंग रोड यमुना अपार्टमेंट के पास डेरा पर जाने के दौरान हुई है. वह टेंपो से डेरा के लिए निकला था. इसके बाद वह कहा गया पता नहीं चला है. उसका मोबाइल […]
पटना : पटना के मेंटरर्स क्लासेस आइआइटी (जेईई) के छात्र अभिजित मऊअार (19) को अगवा कर लिया गया है. घटना पटना जंकशन से बोरिंग रोड यमुना अपार्टमेंट के पास डेरा पर जाने के दौरान हुई है.
वह टेंपो से डेरा के लिए निकला था. इसके बाद वह कहा गया पता नहीं चला है. उसका मोबाइल फोन बंद है, परेशान हाल घरवालों ने साेमवार को कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. उसकी छानबीन की जा रही है.
रोहतास जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के विक्रमगंज जालाहा के रहने वाले विश्वनाथ मऊआर का बेटा पटना में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी करता था. वह बोरिंग रोड में मौजूद मेंटरर्स क्लासेस में कोचिंग करता था.
वह यमुना अपार्टमेंट के पास ज्ञानदीप हाॅस्टल में किराये पर रह रहा था. 14 जनवरी को वह अपना गांव गया था. 16 जनवरी की शाम वह ट्रेन से पटना पहुंचा. उसके चचेरे भाई डॉक्टर विकास के मुताबिक वह पटना जंकशन से टेंपो पकड़ कर अपने डेरे पर जा रहा था. इस दौरान 16 जनवरी की शाम 4.44 बजे उसने अपने पिता के मोबाइल फोन पर उसने बात की और बोला कि वह जंकशन से डेरा पर जा रहा है. इसके बाद वह कहां गया पता नहीं चला है.
उसका मोबाइल फोन बंद रहने से घरवालों का कहना है कि उसे अगवा कर लिया गया है. सोमवार की शाम उसके पिता ने कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में उसके रूम पार्टनर पवन कुमार वह राजन कुमार से पुलिस ने पूछताछ की है, लेकिन उनका कहना है कि 14 जनवरी के बाद उनसे भेंट नहीं हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पटना जंकशन से चलने के बाद उसे अगवा किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement