कमियां वाली चार दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द
पटना : गोविंद मित्रा रोड की चार दवा दुकानों का लाइसेंस औषधि विभाग ने रद्द कर दिया है. इनमें लवली फार्मा, श्रुति दवा दुकान, पंचम फार्मा और मोहित फार्मा के नाम शामिल हैं. औषधि विभाग द्वारा गठित जांच टीम ने पिछले दिनों इन दुकानों की जांच की थी, तो कई खामियां मिली थीं. दवा दुकानदार […]
पटना : गोविंद मित्रा रोड की चार दवा दुकानों का लाइसेंस औषधि विभाग ने रद्द कर दिया है. इनमें लवली फार्मा, श्रुति दवा दुकान, पंचम फार्मा और मोहित फार्मा के नाम शामिल हैं. औषधि विभाग द्वारा गठित जांच टीम ने पिछले दिनों इन दुकानों की जांच की थी, तो कई खामियां मिली थीं. दवा दुकानदार क्रय-विक्रय का लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं कर पाये थे.
टीम को कई दुकानों में फार्मासिस्ट भी नहीं मिले थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं. अधिकारियों के अनुसार इन दुकानदारों को कड़ा निर्देश जारी किया गया है. साथ ही दवा बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है. ऐसे में अगर वह दवा की बिक्री करते पाये गये तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इनमें कुछ दुकानें अस्पताल व मेन सड़क पर भी संचालित की जा रही थीं. अस्पतालों व क्लिनिक को लाइसेंस रद्द करने का पत्र भी भेज दिया गया है. इसके अलावा दो दुकानों के लाइसेंस जब्त कर लिये गये हैं.
सावित्री फार्मा पर कार्रवाई
सोमवार को औषधि विभाग ने बिहारी साव लेन के जय भारत इंटरप्राइजेज दवा गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पता चला कि जय भारत से 21 लाख की दवा सावित्री फार्मा ने खरीदी थी. खास बात तो यह है कि 21 लाख की दवा फर्जी लाइसेंस पर खरीदे गये थे. दूसरे के लाइसेंस पर दवा खरीदने के आरोप में सावित्री फार्मा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
पिछले दिनों हुई छापेमारी की रिपोर्ट आने के बाद चार दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं. वहीं, दो दुकानों का लाइसेंस जब्त कर लिये गये हैं. सावित्री फार्मा ने 21 लाख की दवा फर्जी तौर पर खरीदी थी, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
रमेश कुमार, ड्रग कंट्रोलर, औषधि विभाग