BIHAR : पटना में महिला डॉक्टर से मांगी रंगदारी, 5 लाख दो वरना जान से मार देंगे
पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने डॉक्टर को फोन कर रंगदारी की मांग की है. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाली महिला डॉक्टर हेना रानी देवनाथ से अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मां की है. अज्ञात अपराधियों ने महिला को फोन कर कहा है […]
पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने डॉक्टर को फोन कर रंगदारी की मांग की है. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाली महिला डॉक्टर हेना रानी देवनाथ से अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मां की है. अज्ञात अपराधियों ने महिला को फोन कर कहा है कि रंगदारी नहीं दने पर जान से मार दिया जायेगा. मामला सामने आने के बाद डॉक्टर के पति डॉ. राजकिशोर प्रसाद ने आलमगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना के सामने आने के बाद इलाके के डॉक्टरों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस पूरे मामने की जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
जानकारी के मुताबिक धमकी के बाद महिला डॉक्टर गुडगांव चली गयी हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और बहुत जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी का दावा कर रही है.पुलिस को दी गयी जानकारी के मुताबिक दिसंबर में सावंत सिंह नाम का एक आदमी उनकी क्लिनिक में आया और पांच लाख रुपये की मांग की वहीं 9 जनवरी को महिला डॉक्टर को पत्र लिखकर रंगदारी की मांग की गयी. बार-बार फोन और दूसरे जरिये से रंगदारी मांगे जाने के बाद तंग आकर डॉक्टर दंपति ने आलमगंज थाने में मामला दर्ज कराया है.