नीतीश ‘‘बेचारा मुख्यमंत्री”” हैं, BJP ने रखी राज्य के वर्तमान हालात की पूरी तस्वीर

पटना : विपक्षी भाजपा ने आज बेचारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल सत्तारूढ़ पार्टी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी ताकि यह लगे कि बिहार में कानून का शासन है. वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं से कहा राज्य में राजद, जदयू और कांग्रेस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:23 PM

पटना : विपक्षी भाजपा ने आज बेचारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल सत्तारूढ़ पार्टी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी ताकि यह लगे कि बिहार में कानून का शासन है. वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं से कहा राज्य में राजद, जदयू और कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष गठबंधन सरकार बनने के बाद अपराधियों के हौसले मजबूत हुए है. सत्तारूढ़ गठबंधन के कई विधायकों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों को लेकर मामले दर्ज हुए हैं. नीतीश कुमार ऐसे तत्वों के सामने बेचारा मुख्यमंत्री बन गये हैं.

जदयू दिखा रहा बाहुबल

विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने कहा कि लोग पहले लालू प्रसाद के कारण राजद से भयभीत थे लेकिन अब जदयू विधायकों ने भी खुलकर अपना बाहुबल दिखाना शुरु कर दिया है. मोदी की यह टिप्पणी एक जदयू विधायक के पति के पुलिस स्टेशन से भाग जाने और एक अन्य जदयू विधायक सरफराज आलम के खिलाफ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक दंपत्ति के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की पृष्ठभूमि में आयी है. जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के पुलिस स्टेशन लॉक अप से भागने की घटना पूर्णिया में रविवार की रात हुयी जब बीमा भारती और जदयू सांसद संतोष कुशवाहा पुलिस स्टेशन में मौजूद थे. मंडल को हत्या के एक मामले में एक गवाह को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

छेड़खानी पर भी हमला

दूसरी घटना में कल अररिया जिले के जोकीहाट से विधायक आलम के खिलाफ पटना जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उनके खिलाफ गुवाहाटी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक दंपति के साथ बदसलूकी करने का आरोप है. सुशील मोदी ने लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आज से अपना जनता दरबार शुरू किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि वह बिहार में कानून का राज होने के अपने दावे के समर्थन में सत्तारूढ़ पार्टी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करें.

सीएम की अग्निपरीक्षा है

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के लिए अग्निपरीक्षा है. उन्होंने हालांकि सहयोगी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग से असहमति जतायी और कहा अभी वह दौर नहीं आया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मिलकर बढते अपराध पर काबू पाने के लिए उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध करेगा. उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के दो महीने के अंदर ही राज्य की छवि खराब होने लगी है.

सरकार ने बोलने पर मजबूर किया

मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी ने बिहार में नई सरकार के कामकाज के खिलाफ ‘‘छह महीने की हनीमून अवधि” तक नहीं बोलने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि लेकिन दो महीने के अंदर ही अपराध की स्थिति ने हमें चुप्पी तोडने के लिए बाध्य कर दिया. मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार अवधेश मंडल और सरफराज आलम को बचा रही है. उन्होंने कहा कि आज सरफराज आलम ने बचाव पेश किया कि वह राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा नहीं कर रहे थे जिसमें दिल्ली के एक दंपति के साथ बदसलूकी की शिकायत दर्ज करायी गयी है. भाजपा नेता ने कहा कि इन दो घटनाओं के अलावा राजद और जदयू विधायकों से जुडी ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं.

पुलिस अधिकारी को दे रहे हैं धमकी

उन्होंने उस घटना का भी जिक्र किया जिसमें गोपालपुर के विधायक नीरज मंडल ने अपना वाहन रोके जाने पर कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी को धमकी दी थी. इसके अलावा उन्होंने राजद विधायक सरोज यादव द्वारा कथित रुप से एक पुलिस अधिकारी को धमकी दिये जाने का भी जिक्र किया. मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में कई हत्याएं और सत्तारूढ़ पार्टी विधायकों के आपराधिक कृत्यों को सुनकर निवेशक बिहार से विमुख हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण फिल्मों के रात्रि शो में दर्शकों की संख्या में खासी कमी आयी है.सुशील मोदी ने कहा कि 2013 में जदयू के भाजपा से अलग होने के से बाद ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में राज्य पिछड़ रहा है.

नहीं हो रही है सजा

उन्होंने कहा कि 2010 में राजग शासनकाल के दौरान त्वरित सुनवाई के जरिए 10 हजार से ज्यादा लोगों को दंडित किया गया और 2014 में यह संख्या घटकर छह हजार रह गयी जब सिर्फ जदयू की सरकार थी. प्रमुख पदों पर लुंज..पुंज पुलिसकर्मियों को तैनात किए जाने संबंधी राजद प्रमुख लालू प्रसाद की हालिया टिप्पणी का जिक्र करते हुए मोदी ने विकास वैभव और शिवदीप लांडे जैसे कुशल अधिकारियों के तबादले को लेकर सवाल किया. उन्होंने दावा किया कि जिलों में एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधीक्षक 55 साल से ज्यादा उम्र के हैं और वे अपराधियों का पीछा करने की स्थिति में नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version