पटना : पटना सचिवालय के लिफ्ट में पावर कट के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फंस गये. बिजली गुल होने के बाद नीतीश के फंसने की खबर मिलते ही पूरे सचिवालय में अफरा-तफरी मच गयी. नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक के लिए जा रहे थे. पटना में आज रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. बिजली कटने का सिलसिला जारी है. हालांकि बिजली आने के बाद नीतीश कुमार आराम से लिफ्ट से मुस्कुराते हुए बाहर निकले.
गौरतलब को कि राजधानी के अतिथिशाला में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी फंस गये थे. जिसे लेकर काफी बयानबाजी भी हुई थी. अमित शाह को लिफ्ट में फंसने पर नेताओं ने उनके ओवर वेट को जिम्मेवार बताया था. बिजली विभाग सचिवालय की बिजली को दो फीडरों के जरिये सप्लाई देता है. एक फीडर की बिजली चल रही थी. बिजली कटने के बाद दूसरे फीडर से दी जाने वाली बिजली में जितना समय लगता है उतनी देर सीएम लिफ्ट में फंसे रहे. बारिश होने की वजह से आज सुबह से ही बिजली की सप्लाई थोड़ी सी डिस्टर्व है.