दानापुर/ कार्ययोजना बना कर पढ़ाएं शक्षिक
दानापुर/ कार्ययोजना बना कर पढ़ाएं शिक्षक दानापुर . गोला रोड स्थित डाॅ डी राम डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षकों के लिए एक दिवसीय क्षमतावर्धक कार्यक्रम का उद्घाटन डीएवी पटना जोन के सहायक क्षेत्रीय निदेशक इंद्रजीत राय ने किया. उन्होंने समाज में शिक्षकों की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी़ उन्होंने इस […]
दानापुर/ कार्ययोजना बना कर पढ़ाएं शिक्षक दानापुर . गोला रोड स्थित डाॅ डी राम डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षकों के लिए एक दिवसीय क्षमतावर्धक कार्यक्रम का उद्घाटन डीएवी पटना जोन के सहायक क्षेत्रीय निदेशक इंद्रजीत राय ने किया. उन्होंने समाज में शिक्षकों की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी़ उन्होंने इस बदलते वक्त में शिक्षकों को नयी तकनीक का प्रयोग करने और इसे लाभकारी बनाने पर जोर दिया़ उन्होंने शिक्षकों से कहा कि कार्ययोजना बना कर पठन-पाठन की जरूरत है़ दीप्ति किरण चौबे व अवधेश कुमार झा ने शिक्षकों को पावर प्वाइंट प्रर्जेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी़ मौके पर शिक्षिका सविता सिन्हा, ज्योति सिन्हा शिक्षक शैलेंद्र कुमार, एसके सिंह, पीसी ठाकुर आदि मौजूद थे़