जैट के आंसर की से चेक करें एक्युरेसी जैट की आधिकारिक साइट पर जारी हुआ कीअपने स्कोर की जांच कर सकेंगे स्टूडेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनाजेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूशन की तरफ से गत तीन जनवरी को आयोजित हुए जेवियर एप्टीच्यूड टेस्ट यानी जैट के आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इसके जरिये स्टूडेंट्स अपने स्कोर काे जांच कर सकते हैं.31 तक मेल होगा स्कोरजैट टेस्ट को आइआइएम के अलावा अन्य बिजनेस स्कूलों में दाखिलों के लिए होने वाली कैट के समकक्ष ही माना जाता है. ज्ञात हो कि इस टेस्ट का आयोजन देश के 47 और विदेश के दो सेंटरों दुबई और काठमांडू में एक साथ तीन जनवरी को आयोजित किया गया था. टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की तारीख 20 दिसंबर से थी. टेस्ट का स्कोर कार्ड 31 जनवरी 2015 तक छात्रों को मेल कर दिया जाएगा.समय अवधि में हुआ था बदलाव जैट की आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये आंसर की मदद से इस टेस्ट को दे चुके स्टूडेंट्स अपने स्कोर की जानकरी ले सकते हैं. एक्सपर्ट बिष्णु शंकर प्रसाद ने बताया कि इस आंसर की द्वारा वह अपने एक्यूरेशी को जांच सकते हैं. ज्ञात हो कि पेन, पेपर बेस्ड वाले इस टेस्ट में दो पार्ट में प्रश्न पूछे गये थे, जिसमें पार्ट वन में 78 और पार्ट टू में 25 प्रश्न थे, साथ ही इन दोनों पार्ट के प्रश्नों को सॉल्व करने की समय अवधि में बदलाव हुआ था.
BREAKING NEWS
जैट के आंसर की से चेक करें एक्युरेसी
जैट के आंसर की से चेक करें एक्युरेसी जैट की आधिकारिक साइट पर जारी हुआ कीअपने स्कोर की जांच कर सकेंगे स्टूडेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनाजेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूशन की तरफ से गत तीन जनवरी को आयोजित हुए जेवियर एप्टीच्यूड टेस्ट यानी जैट के आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इसके जरिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement