आज से शुरू होगा वास्तयु-16

आज से शुरू होगा वास्तयु-16बीआइटी, पटना के आर्किटेक्चरल फेस्ट वास्तयु में कई इवेंट होंगे आयोजित लाइफ रिपोर्टर पटनाबिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना कैंपस के आर्किटेक्चरल इवेंट वास्तयु-2016 की शुरुआत बुधवार से होगी. एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में वाल आर्ट, बंबू आर्ट, लैंप मेकिंग कैंप, नेल आर्ट कांपटीशन, मॉडल मेकिंग, नदिया के किनारे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:29 PM

आज से शुरू होगा वास्तयु-16बीआइटी, पटना के आर्किटेक्चरल फेस्ट वास्तयु में कई इवेंट होंगे आयोजित लाइफ रिपोर्टर पटनाबिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना कैंपस के आर्किटेक्चरल इवेंट वास्तयु-2016 की शुरुआत बुधवार से होगी. एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में वाल आर्ट, बंबू आर्ट, लैंप मेकिंग कैंप, नेल आर्ट कांपटीशन, मॉडल मेकिंग, नदिया के किनारे, एंग्री बर्ड, चिंगारी जैसे फॉर्मल समेत कई आर्ट इवेंट का आयोजन होगा. आयोजन के अंतिम दो दिनों में कल्चरल प्रोग्राम व बैंड नाइट आयोजित होगा. ज्ञात हो कि इस फेस्ट की औपचारिक शुरुआत सोमवार को बीआइटी पटना कैंपस में संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर एसपी लाल ने किया. इस मौके पर आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट की एचओडी अनामिका नंदन के साथ संस्थान के अन्य फैकल्टी और 2012, 13, 14 व 15 बैच के स्टूडेंट्स मौजूद थे.कौन-कौन इवेंट्सतारीख इवेंट20 जनवरी कलर डे व वाल आर्ट22 जनवरी बंबू वर्कशॉप27 जनवरी ट्रेडिशनल डांस व लैंप मेकिंग कांपटीशन29 जनवरी नेल आर्ट वर्कशॉप3 फरवरी रेट्रो डे व नेल आर्ट कांपटीशन6 फरवरी मॉडल मेकिंग

Next Article

Exit mobile version