कल्चरल इवेंट के ट्रायल के लिए स्टूडेंट्स कर रहे रिहर्सल
कल्चरल इवेंट के ट्रायल के लिए स्टूडेंट्स कर रहे रिहर्सल – पीयू के सेंट्रलाइज्ड गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ट्रायल कलसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रलाइज्ड गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ट्रायल 21 जनवरी को पटना कॉलेज में आयोजित किया गया है. मुख्य समारोह भी पटना कॉलेज ग्राउंड में ही होना है. […]
कल्चरल इवेंट के ट्रायल के लिए स्टूडेंट्स कर रहे रिहर्सल – पीयू के सेंट्रलाइज्ड गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ट्रायल कलसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रलाइज्ड गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ट्रायल 21 जनवरी को पटना कॉलेज में आयोजित किया गया है. मुख्य समारोह भी पटना कॉलेज ग्राउंड में ही होना है. ट्रायल को लेकर तैयारी विवि के सभी कॉलेजों में चल रही है. छात्र-छात्राएं ट्रायल के लिए रिहर्लस कर रहे हैं. सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को ट्रायल के लिए आमंत्रित किया गया है. कॉलेज के ब्वॉयज कॉमन रूम में होगा ट्रायल होगा. इस दौरान छात्र-छात्राओं को किसी देशभक्ति गीत पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए उन्हें 5 मिनट का समय दिया जायेगा. ट्रायल के लिए एक कमेटी के कन्वेनर एनएसएस के इंचार्ज डॉ अतुल आदित्य पांडे को बनाया गया है. इसमें स्पोर्ट्स बोर्ड की चेयरमैन डॉ सुहेली भी शामिल रहेंगी. अतुल आदित्य पांडे ने कहा कि कॉलेजों में इसको लेकर तैयारी चल रही हैं. 20 को कॉलेज स्तर पर ट्रायल कर छात्र-छात्राओं को 21 को भेजा जायेगा. ट्रायल के बाद जो सेलेक्ट होंगे, उन्हें फिर चार दिन रिहर्सल में भाग लेना होगा और फिर वे फाइनल प्रोग्राम 26 जनवरी को मुख्य समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे.