पुरानी कलाकृति में डाल दी जान

पुरानी कलाकृति में डाल दी जानपटनाकॉलेज के ही एक स्टूडेंट्स द्वारा 1998 में बनायी गयी एक कलाकृति में संदीप कुमार ने जान डाल दी है. स्थापना दिवस पर प्रदर्शित करने के लिए संदीप ने कॉलेज में ही एक तरफ बेकार और खराब स्थिति में पड़ी इस फाइबर कास्टिंग कलाकृति को निकाला और इसकी साफ-सफाई कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:48 PM

पुरानी कलाकृति में डाल दी जानपटनाकॉलेज के ही एक स्टूडेंट्स द्वारा 1998 में बनायी गयी एक कलाकृति में संदीप कुमार ने जान डाल दी है. स्थापना दिवस पर प्रदर्शित करने के लिए संदीप ने कॉलेज में ही एक तरफ बेकार और खराब स्थिति में पड़ी इस फाइबर कास्टिंग कलाकृति को निकाला और इसकी साफ-सफाई कर इस पर पेंट चढ़ाया और इसके साथ मद्यनिषेध का स्लोगन जोड़ इसे नया रूप दे दिया. शांति और शक्ति को एक साथ शुभम कृष्णा लिथियोग्राफी प्रिंटिंग द्वारा शांति और शक्ति को एक रूप में दिखाने जा रहे हैं. प्रदर्शनी में लगने के लिए इनकी तैयारी चल रही है. आधे में भगवान बुद्ध और आधे में माता दुर्गा के रूप को वे दिखा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version