बूंदा-बांदी से ठिठुरन, आज से छटेंगे बादल
बूंदा-बांदी से ठिठुरन, आज से छटेंगे बादल गुरुवार से सामान्य होने लगेगा मौसम संवाददाता, पटना झारखंड में बने लो प्रेशर के कारण मंगलवार को राजधानी सहित अन्य जिलों में बारिश हुई. पटना में सुबह 7.40 बजे पहली बूंदा-बांदी हुई, लेकिन तुरंत बंद हो गयी. सवा दस बजे हल्की धूप खिली, पर बादल के कारण इसका […]
बूंदा-बांदी से ठिठुरन, आज से छटेंगे बादल गुरुवार से सामान्य होने लगेगा मौसम संवाददाता, पटना झारखंड में बने लो प्रेशर के कारण मंगलवार को राजधानी सहित अन्य जिलों में बारिश हुई. पटना में सुबह 7.40 बजे पहली बूंदा-बांदी हुई, लेकिन तुरंत बंद हो गयी. सवा दस बजे हल्की धूप खिली, पर बादल के कारण इसका प्रभाव कम रहा. वहीं, दोपहर दो बजे के बाद फिर बूंदा-बांदी होने लगी, जो देर शाम तक होती रही. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे, जिससे अधिकतम तामपान में गिरावट दर्ज की गयी. झारखंड में बने कम दबाव का क्षेत्र पड़ने लगेगा कमजोर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार की सुबह में हल्के बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है. दोपहर के बाद बादल छटने लगेंगे और देर शाम तक आसमान साफ हो जायेगा. क्योंकि, झारखंड में बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ने लगा है, जो देर रात के बाद और कमजोर हो जायेगा. गुरुवार से मौसम के सामान्य होने की उम्मीद है. आठ घंटे प्रति किलोमिटर की रफ्तार से चली हवा मौसम में हुए बदलाव से मंगलवार को दो लेयर में बादल छाया हुआ था. पहला लेयर तीन किलो मीटर दूर था और दूसरा सात किमी. लो क्लाउड होने से मंगलवार को जगह-जगह हल्की बारिश हुई है. वहीं दिन में हवा की रफतार भी आठ किलोमिटर प्रति घंटा मापी गयी है, जिसके कारण लोगों को दिन में ठंड अधिक महसूस हो रही थी. यह हवा नॉर्थ इस्ट साइड बह रही थी. काशमीर से चले विक्षोभ ने बदला अपना रास्ता, झारखंड से निकल जायेंगे बादल मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक काशमीर से आगे पढ़ रही विक्षोभ अभी हिमाचल तक पहुंच गयी है, लेकिन सोमवार को जिस तरह से इसकी संभावना जतायी जा रही थी कि इस विक्षोभ का असर बिहार पर पड़ेगा, लेकिन अब रास्ता में भटकाव हो गया है. इस कारण से अब यह विक्षोभ झारखंड के ऊपर से निकल जाने की संभावना है. कोट : झारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर बिहार पर इस कारण से अधिक पड़ा है. क्योंकि ओड़िशा में भी यह अचानक से मजबूर हो गया और इसका असर पटना तक पहुंच गया. बुधवार की दोपहर तक आसमान से बादल छटने की उम्मीद है. मंगलवार की रात कहीं-कहीं बारिश होगी, लेकिन गुरुवार से दोबारा मौसम सामान्य होने की उम्मीद है. आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र \\\\B