सं : फरवरी तक हर गुरुवार रद्द रहेगी पटना-हटिया एक्सप्रेस

सं : फरवरी तक हर गुरुवार रद्द रहेगी पटना-हटिया एक्सप्रेसयह खबर रांची भेज दीजिएपटना. पटना से हटिया को खुलनेवाली पटना-हटिया एक्सप्रेस फरवरी माह तक हर गुरुवार को रद्द रहेगी. मौसम कारणों की वजह से इसका परिचालन रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यात्रियों की संरक्षा-सुरक्षा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 8:53 PM

सं : फरवरी तक हर गुरुवार रद्द रहेगी पटना-हटिया एक्सप्रेसयह खबर रांची भेज दीजिएपटना. पटना से हटिया को खुलनेवाली पटना-हटिया एक्सप्रेस फरवरी माह तक हर गुरुवार को रद्द रहेगी. मौसम कारणों की वजह से इसका परिचालन रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यात्रियों की संरक्षा-सुरक्षा को देखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल में रद्द की गयी कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जो सप्ताह में दो दिन है, जबकि पटना-हटिया को सप्ताह में एक दिन रद्द किया गया है.

Next Article

Exit mobile version