सं: बेमौसम बरसात से आलू को लगेगा झुलसा रोग

सं: बेमौसम बरसात से आलू को लगेगा झुलसा रोगचना से चली जायेगी नमी और आलू बढ़ेगा नहीं संवाददाता, पटनाठंड नहीं पड़ने से गेहूं, मसूर व रबी की फसल पर असर हो चुका है और मंगलवार को बेमौसम बरसात हो गयी है. जिसके कारण आलू में झुलसा रोग लगने की संभावना बढ़ गयी है. इस रोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 8:53 PM

सं: बेमौसम बरसात से आलू को लगेगा झुलसा रोगचना से चली जायेगी नमी और आलू बढ़ेगा नहीं संवाददाता, पटनाठंड नहीं पड़ने से गेहूं, मसूर व रबी की फसल पर असर हो चुका है और मंगलवार को बेमौसम बरसात हो गयी है. जिसके कारण आलू में झुलसा रोग लगने की संभावना बढ़ गयी है. इस रोग के बाद आलू का आकार छोटा रह जायेगा या कमजोर होकर मर जायेगा. वहीं, चना की खेत से नमी चली जायेगी और फल लगने में देरी होगी, जो फल लगेगा भी, तो उसका दाना बड़ा नहीं होगा. किसानों को दो तरह से पड़ेगा आर्थिक बोझ : आलू अगर छोटा रह जायेगा, तो उसका वजन कम होगा और बाजार में उसे अच्छा पैसा नहीं मिलेगा. दूसरी ओर अगर बारिश के बाद आलू में झुलसा रोग हो जायेगा, तो उसे बचाने के लिए किसानों को खेत में दवा का छिड़काव करना पड़ेगा, जिसको लेकर उनके ऊपर दूसरी ओर से बोझ पड़ेगा. कोट :बेमौसम बारिश होने से आलू की फसल खराब होने की संभावना ज्यादा हो गयी है. पहले ही आलू की अच्छी पैदावार ठंड नहीं पड़ने के कारण होनेवाली थी. ऐसे में अब किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. कैलाश प्रसाद यादव, किसान बारिश नहीं होने से खेतों में ट्यूब वेल से पटवन किया गया. इस कारण से गेहूं, रबी व मसूर की रोपनी में देरी हुई और अब ठंड नहीं पड़ रही है. इससे खेतों में नमी नहीं है. ऐसे में बे-मौसम बारिश ने आलू व चना की खेती करनेवाले किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.रविकांत उर्फ पवन मेहता, किसान \\\\B

Next Article

Exit mobile version