वीडियोग्राफी हो, तभी बैठक में जाऊंगा : नगर आयुक्त

वीडियोग्राफी हो, तभी बैठक में जाऊंगा : नगर आयुक्तमेयर ने बैठकों की तिथि निर्धारित की, आयुक्त ने रखीं शर्तेंसोमवार को हुई बैठक में कई मुद्दों पर नयी हुई थी चर्चास्थायी समिति की बैठक 23 जनवरी को और निगम बोर्ड की बैठक 30 जनवरी को निर्धारितसंवाददाता, पटना मेयर अफजल इमाम ने मंगलवार को स्थायी समिति व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 8:53 PM

वीडियोग्राफी हो, तभी बैठक में जाऊंगा : नगर आयुक्तमेयर ने बैठकों की तिथि निर्धारित की, आयुक्त ने रखीं शर्तेंसोमवार को हुई बैठक में कई मुद्दों पर नयी हुई थी चर्चास्थायी समिति की बैठक 23 जनवरी को और निगम बोर्ड की बैठक 30 जनवरी को निर्धारितसंवाददाता, पटना मेयर अफजल इमाम ने मंगलवार को स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक निर्धारित कर नगर आयुक्त को व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये. मेयर ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि स्थायी समिति की बैठक 23 और निगम बोर्ड की बैठक 30 जनवरी को निर्धारित की गयी है. मेयर के प्रत्र के जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि सोमवार को हुई बैठक में जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह अमर्यादित था. इस स्थिति में स्थायी समिति की बैठक निगम के सभा कक्ष में आयोजित करने के साथ-साथ बैठक की वीडियोग्राफी करायी जाये. इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के बाद ही बैठक में उपस्थित होंगे. मेयर ने पत्र में कहा है कि सोमवार को हुई बैठक में सभी एजेंडों पर चर्चा नहीं हो सकी. स्थायी समिति में कई जनहित योजनाओं पर चर्चा होनी थी. 23 जनवरी को निर्धारित स्थायी समिति की बैठक में वही एजेंडा शामिल रहेगा, जो सोमवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में छूट गये थे. कोटसोमवार को हुई बैठक में अमर्यादित व्यवहार किया गया. इस स्थिति में बैठक संभव नहीं है. बैठक सभा कक्ष में हो और इसकी वीडियोग्राफी करायी जाये. तभी पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे. जय सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम बैठक की तिथि व स्थान नगर आयुक्त को तय करने का अधिकार नहीं है. यह तय हम करेंगे. जहां तक बैठक के संचालन की बात है तो नगरपालिक एक्ट में किये प्रावधान को ही आधार बनाया जायेगा. वीडियोग्राफी पहले भी हो रही थी और आज भी हो. यह कोई विवाद नहीं है. अफजल इमाम, मेयर, नगर निगम \\\\B

Next Article

Exit mobile version