15 के पहले चालू होगा एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर संवाददाता,पटनाएक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर फरवरी के दूसरे सप्ताह में 15 फरवरी के पहले किसी भी दिन आवगमन के लिए खोल दिया जायेगा. एक्जीबिशन राेड फ्लाइओवर बन कर तैयार है. फ्लाइओवर के ऊपर पेंटिंग व लाइटिंग का काम पूरा हो गया है. अब केवल उद्घाटन की औपचारिकता बाकी है. फ्लाइआेवर का उद्घाटन होने के साथ ही उस पर आवागमन चालू हो जायेगा. पथ निर्माण विभाग इसके उद्घाटन हेतु डेट निर्धारित करने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय के संपर्क में है. पहली फरवरी को कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल के कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस वजह से फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर के उद्घाटन की तिथि तय हो रही है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पुल का काम कंप्लीट हो गया है. यह होगा लाभ- एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर के चालू होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. – फ्लाइओवर के चालू होने से कंकड़बाग से गांधी मैदान की ओर जानेवाले सीधे रामगुलाम चौक के पास उतर कर गांधी मैदान से आगे निकल सकते हैं. – गांधी मैदान की ओर से कंकड़बाग जानेवाले को जाम से छुटकारा मिलेगा. खास बातें- एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर डबल लेन का है. – फ्लाइओवर की चौड़ाई साढ़े सात मीटर है. – दाे साल में यह बन कर तैयार हुआ है. – नवंबर, 2013 में इसकी शुरुआत हुई थी. – इसे चिरैयाटांड़ पुल से जोड़ा गया है. – मीठापुर पुल से जोड़ने का काम हो रहा है, ताकि जंकशन के समीप जाम नहीं लगे. – फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग की सुविधा होगी.
BREAKING NEWS
15 के पहले चालू होगा एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर
15 के पहले चालू होगा एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर संवाददाता,पटनाएक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर फरवरी के दूसरे सप्ताह में 15 फरवरी के पहले किसी भी दिन आवगमन के लिए खोल दिया जायेगा. एक्जीबिशन राेड फ्लाइओवर बन कर तैयार है. फ्लाइओवर के ऊपर पेंटिंग व लाइटिंग का काम पूरा हो गया है. अब केवल उद्घाटन की औपचारिकता बाकी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement