एआइपीएमटी के अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
एआइपीएमटी के अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी – पहली बार मिलेगी कॉल सेंटर की सुविधा संवाददाता, पटनाआॅल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेंटल एग्जामिनेशन टेस्ट (एआइपीएमटी) के अभ्यर्थी को दिक्कत न हो, इसके लिए सीबीएसइ की ओर से कॉल सेंटर की सुविधा शुरू की जायेगी. काॅल सेंटर की सुविधा 24 घंटे की होनी थी, […]
एआइपीएमटी के अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी – पहली बार मिलेगी कॉल सेंटर की सुविधा संवाददाता, पटनाआॅल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेंटल एग्जामिनेशन टेस्ट (एआइपीएमटी) के अभ्यर्थी को दिक्कत न हो, इसके लिए सीबीएसइ की ओर से कॉल सेंटर की सुविधा शुरू की जायेगी. काॅल सेंटर की सुविधा 24 घंटे की होनी थी, लेकिन अब सीबीएसइ ने इसके लिए सुबह 9 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया है. इस समय अभ्यर्थी किसी भी तरह की प्राॅब्लम का सॉल्यूशन ले पायेंगे. अभ्यर्थी का जुड़ाव सीधे सीबीएसइ से हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. ट्रॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800118002 पर अभ्यर्थी अपनी क्वेरीज सीबीएसइ के पास रख सकते हैं. कोई भी परेशानी हो, कॉल कीजिएसीबीएसइ द्वारा कॉल सेंटर की सुविधा पहली बार शुरू की जा रही है. इसको लेकर सीबीएसइ ने नौ मोबाइल नंबर और सात टेलीफोन नंबर जारी किये हैं. मोबाइल नंबर जल्द प्रोवाइड किया जायेगा, जबकि टेलीफोन नंबर सीबीएसइ ने प्रोवाइड कर दिया है. इन नंबर पर अभ्यर्थी फोन कर सकते हैं. आवेदन फाॅर्म संबंधित जानकारी के अलावा एडमिट कार्ड या किसी तरह की दिक्कत होने पर सीधे इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. इन नंबर पर होगी सीधी बात 11-22059683 11-2205496611-2201968311-2250925611-2250925711-2250925811-22509259