profilePicture

सं : ग्रीन पॉलीट्यूब ने अत्याधुनिक तकनीक से बने सीवीपीसी पाइप उतारे : वज्ञिापन

सं : ग्रीन पॉलीट्यूब ने अत्याधुनिक तकनीक से बने सीवीपीसी पाइप उतारे : विज्ञापन फोटोसंवाददाता, पटना पीवीसी पाइप बनानेवाली कंपनी ग्रीन पॉलीट्यूब ने अत्याधुनिक तकनीक से बिहार में निर्मित सीपीवीसी पाइप बाजार में उतारी हैं. इसकी लांचिंग मंगलवार को उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने की. मौके पर कंपनी के चेयरमैन हनुमान सहाय गोयल, एमडी अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 9:25 PM

सं : ग्रीन पॉलीट्यूब ने अत्याधुनिक तकनीक से बने सीवीपीसी पाइप उतारे : विज्ञापन फोटोसंवाददाता, पटना पीवीसी पाइप बनानेवाली कंपनी ग्रीन पॉलीट्यूब ने अत्याधुनिक तकनीक से बिहार में निर्मित सीपीवीसी पाइप बाजार में उतारी हैं. इसकी लांचिंग मंगलवार को उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने की. मौके पर कंपनी के चेयरमैन हनुमान सहाय गोयल, एमडी अरुण रूंगटा व निदेशक अंकुर रूंगटा सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे. श्री गोयल ने बताया कि ग्रीन पॉलीट्यूब निर्मित सीपीवीसी पाइप बाजार में उपलब्ध अन्य उत्पादों की तुलना में अधिक मजबूत, बेहतर क्वालिटी व आसान उपयोगवाली होगी. इसका उपयोग आसान व कम खर्चीला होगा. इसका उपयोग गरम व ठंड दोनों तरह के पानी में होगा, जो शून्य से 82 डिग्री से तक के वर्क टेंपरेचर को सहन करता है. वैशाली में बननेवाले इस सीपीवीसी पाइप की आपूर्ति बिहार, झारखंड से लेकर ओड़िशा तक होती है. फिलहाल 15 से 50 एमएम गोलाई की रेंज उपलब्ध होगी.\\\\B

Next Article

Exit mobile version