सं: बिहार में जंगलराज की पुनरावृत्ति : मोदी
सं: बिहार में जंगलराज की पुनरावृत्ति : मोदीअपराध के खिलाफ भाजपा का धरनासंवाददाता, पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में जंगलराज की पुनरावृत्ति हो गयी है. जब से महागंठबंधन की सरकार बनी है, तब से 600 हत्याएं हो चुकी है. सीएम नीतीश कुमार किसी प्रकार […]
सं: बिहार में जंगलराज की पुनरावृत्ति : मोदीअपराध के खिलाफ भाजपा का धरनासंवाददाता, पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में जंगलराज की पुनरावृत्ति हो गयी है. जब से महागंठबंधन की सरकार बनी है, तब से 600 हत्याएं हो चुकी है. सीएम नीतीश कुमार किसी प्रकार के दबाव में हैं और कानून-व्यवस्था उनके हाथ से निकल गयी है. श्री मोदी मंगलवार को भाजपा महानगर इकाई की ओर से बढ़ते अपराध व पटना में ज्वेलर्स की हत्या के विरोध में गर्दनीबाग में आयोजित घरना को संबोधित कर रहे थे. धरना की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडेय ने की. संचालन महानगर उपाध्यक्ष गणेश कुमार ने किया.बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में अपराधी मस्त है और सरकार पस्त है. उन्होंने रविकांत के परिवार को हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया व प्रशासन से जल्द-से-जल्द उनके हत्यारों को पकड़ कर कारवाई की अपील की. मौके पर पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, महामंत्री युवा मोरचा संजय गुप्ता, सुधीर शर्मा, शिवशंकर निषाद, टीएन सिंह, प्रमोद सिंह आदि ने भी संबोधित किया. सभा के बाद सुशील कुमार मोदी, नितिन नवीन व गंगा प्रसाद रविकांत के परिवार से मिलने बेउर स्थित उनके आवास पर गये और परिवारवालों को सांत्वना दी. साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख का मुआवजा तथा रविकांत के पुत्र को सरकारी नौकरी की मांग का आश्वासन दिया. साथ ही आगामी विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को प्राथमिकता के उठाने की बात कहीं. अवसर पर सुधीर कुमार मंटू, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक कुमार, राजू चौरसिया, सुभाष खत्री, सुशील कुमार, प्रेम चोपड़ा, श्रवण कुमार, प्रहलाद कुमार, अमित कुमार, मदन कुमार पडित, अरुण वर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.