40 सेकेंड तक लफ्टि में फंसे रहे मुख्यमंत्री
40 सेकेंड तक लिफ्ट में फंसे रहे मुख्यमंत्रीसंवाददाता, पटनामंगलवार को कैबिनेट की बैठक में आने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय के लिफ्ट में 40 सेकेंड तक फंसे रहे. हुआ यह कि जैसे मुख्यमंत्री लिफ्ट में चढ़े, लिफ्ट ऑन होने के कुछ ही सेकेंड में बिजली चल गयी. बिजली जाने के साथ ही नीचले […]
40 सेकेंड तक लिफ्ट में फंसे रहे मुख्यमंत्रीसंवाददाता, पटनामंगलवार को कैबिनेट की बैठक में आने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय के लिफ्ट में 40 सेकेंड तक फंसे रहे. हुआ यह कि जैसे मुख्यमंत्री लिफ्ट में चढ़े, लिफ्ट ऑन होने के कुछ ही सेकेंड में बिजली चल गयी. बिजली जाने के साथ ही नीचले तल और उपरी तल के सुरक्षाकर्मियों को होश उड़ गया. हालांकि बिजली आने के साथ ही मुख्यमंत्री उपर आये और अपने कक्ष में चले गये. मुख्यमंत्री की लिफ्ट में फंसने की खबर आग की तरह सचिवालय कर्मियों में फैल गयी. बड़ी संख्या में कर्माचारी लिफ्ट के समीप आकर सीएम की जानकारी लेने लगे.