दूसरी शादी के फेर में बैंककर्मी धराया
दूसरी शादी के फेर में बैंककर्मी धरायामधुबनी. पूर्व से शादी रचाये एक राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मी को दूसरी शादी करना भारी पड़ा. सोमवार देर रात दूसरी शादी की ससुरालवालों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. नगर थाने के बसुआरा में अवस्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मी गुड्डू कुमार ने पिछले वर्ष मोकामा […]
दूसरी शादी के फेर में बैंककर्मी धरायामधुबनी. पूर्व से शादी रचाये एक राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मी को दूसरी शादी करना भारी पड़ा. सोमवार देर रात दूसरी शादी की ससुरालवालों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. नगर थाने के बसुआरा में अवस्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मी गुड्डू कुमार ने पिछले वर्ष मोकामा में अपने माता-पिता द्वारा तय की लड़की से शादी की. शादी के बाद उक्त बैंककर्मी ने जब दुल्हन को अपने घर लाया, तो दुल्हन ने पाया कि पूर्व से ही उस घर में पत्नी के रूप में एक लड़की रह रही है. इसका उसने विरोध किया और अपने मायके चली गयी. बैंककर्मी परिवारवालों एवं ससुराल पक्ष के लोगों के समझाने के बावजूद वह अपनी पहली पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ. बैंककर्मी का पैतृक आवास पटना सिटी में है एवं वह लगभग चार वर्षों से मधुबनी में कार्य करता है. नगर थाना पर बैंककर्मी गुड्डू कुमार ने कहा कि मैं दोनों पत्नियों को रखने को तैयार हूं. उसने दूसरी पत्नी से अब तक कोई संबंध नहीं बनाया है. पीड़ित लड़की के भाई मोकामा में प्राथमिकी दर्ज करने गये हैं. वहीं, देर शाम नगर थाना पर पटना सिटी से पहुंची बैंककर्मी की मां लड़के की करतूत सुन कर फूट-फूट कर रोने लगी. वह अपनी बहू मोकामावाली लड़की को ही मानती है.