profilePicture

जिला एवं सत्र न्यायाधीय के पद पर 13 को मिली प्रोन्नति

जिला एवं सत्र न्यायाधीय के पद पर 13 को मिली प्रोन्नतिसंवाददाता, पटना13 तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जिला एवं सत्र न्यायाधीश में प्रोन्नति दी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गया के दूधनाथ सिंह को कैमूर, पटना के सब जज को कैमूर, सीवान के शिवध्यान सिंह को कैमूर, गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 10:31 PM

जिला एवं सत्र न्यायाधीय के पद पर 13 को मिली प्रोन्नतिसंवाददाता, पटना13 तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जिला एवं सत्र न्यायाधीश में प्रोन्नति दी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गया के दूधनाथ सिंह को कैमूर, पटना के सब जज को कैमूर, सीवान के शिवध्यान सिंह को कैमूर, गया के सब जज सह सीजेएम कौशलेश कुमार सिंह को कैमूर, गया के सब जज प्र्रीती वर्मा को गया और सब जज एक सह एसीजेएम सह एएसजे अालोक कुमार सिन्हा को सीवान में जिला एवं सत्र न्यशधीश के पद पर तैनात किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार नवादा के सब जजएक सह एसीजेएम सह एएसजे इश्वर चंद्र चतुर्वेदी को नवादा, मुजफ्फरपुर के सब जज सह एसीजेएम सह एएसजे सुषमा त्रिपेदी को भागलपुर, सासाराम के सब जज एक सह एसीजेएम सह एएसजे राजेश कुमार -दो को कैमूर, कटिहार के सब जज एक सह एसीजेएम सह एएसजे शशिधर विश्वकर्मा को अररिया, खगड़िया के सब जज एक सह एसीजेएम सह एएसजे बीरेंद्र कुमार मिश्रा को छपरा, दानापुर के सब जज एक सह एसीजेएम सह एएसजे त्रिभुवन नाथ को लखीसराय और लबेर कोऱ्ट पटना के पीठासीन पदाधिकारी संगीता को पटना में जिला एवं सत्र न्सयायाधीश के पद पर तैनात हुई है.

Next Article

Exit mobile version