पटना टीम में होंगे एक से ज्यादा कप्तान

खेल संवाददाता, पटनाप्रो कबड्डी लीग का सीजन तीन की शुरुआत में अब 10 दिन बचे हैं. 30 जनवरी को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम से इसकी शुरुआत हो रही है. इसको लेकर सभी आठ टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. पटना की लोकल टीम पटना पायरेट्स इस सीजन में दो कप्तानों के साथ उतरेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 10:47 PM

खेल संवाददाता, पटनाप्रो कबड्डी लीग का सीजन तीन की शुरुआत में अब 10 दिन बचे हैं. 30 जनवरी को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम से इसकी शुरुआत हो रही है. इसको लेकर सभी आठ टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. पटना की लोकल टीम पटना पायरेट्स इस सीजन में दो कप्तानों के साथ उतरेगी. हालांकि, यह पिछले सीजन में तेलगू टाइटंस के फॉर्मेट के कारण नहीं बल्कि (गुआहाटी) असम में पांच से 12 फरवरी तक होनेवाले सैफ गेम्स के कारण होगा. इस बार सैफ गेम्स में पटना टीम के कप्तान संदीप नरवाल को भी जगह दी गयी है. नरवाल इंडियन कबड्डी टीम के साथ बुधवार से नौ दिवसीय कैंप में हिस्सा लेनेवाले हैं. इस कारण वे पटना टीम के गांधीनगर में चल रहे कैंप का साथ छोड़ेंगे. हालांकि, वे कोलकाता में आठ फरवरी तक टीम से जुड़े रहेंगे. इसके बाद वे 16 फरवरी को बंगाल वॉरियर्स के विरुद्ध पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होनेवाले मैच में टीम के साथ हो सकते हैं.दूसरे कप्तान पर अभी परदाइस बारे में पटना पायरेट्स के सीइओ पवन राणा का कहना है कि दूसरे कप्तान का नाम फाइनल करने में थोड़ा वक्त लगेगा. आनेवाले तीन-चार दिनों में नये कप्तान की घोषणा की जा सकती है. उधर सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार डिफेंडर डी सुरेश, रेडर गुरविंदर सिंह और कोरियाई खिलाड़ी ताइदोक इयोम में से किसी एक को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.एक फरवरी को पायरेट्स का पहला मैच पटना पायरेट्स 20 दिसंबर से ही गांधीनगर गुजरात में ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रही है. यह कैंप 28 जनवरी को खत्म होगा और 29 जनवरी को टीम वाइजैग (विशाखापत्तनम) पहुंचेगी. पटना का पहला मुकाबला एक फरवरी को अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा. टीम की तैयारियों के बारे में टीम मैनेजर कार्तिक सनसनवाल ने बताया कि इस बार खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार और तरोताजा हैं. टीम का 40 दिवसीय कैंप 28 जनवरी को खत्म होगा. टीम को नये कोच संजीव कुमार बलियान ने बताया कि टीम रेडिंग और कैचिंग दोनों पर पूरा ध्यान दे रही है. इस बार टीम में नये खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं, जिनमें से हर वेन्यू के लिए फाइनल 12 की टीम चुनी जायेगी. बाकी खिलाड़ियों को स्टैंड बाइ में रखा जायेगा.सैफ गेम्स में नहीं मिला राकेश को मौकासाउथ एशियन गेम्स की तैयारियों को लेकर बुधवार से जयपुर में नौ दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है. इसमें पटना पायरेट्स के कप्तान संदीप नरवाल के अलावा मंजीत चिल्लर, अनूप कुमार जैसे सीनियर खिलाड़ियों को तो मौका मिल रहा है, पर पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान और पूर्व पटना पायरेट्स कप्तान राकेश कुमार को संभावित 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. जयपुर में 16 सदस्यीय पुरुष व 16 सदस्यीय महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Next Article

Exit mobile version