कैश वैन लूट मामले में मिला सुराग

कैश वैन लूट मामले में मिला सुरागबगहा (प. चंपारण). स्टेट बैंक, मधुबनी का कैश वैन लूट कर भागे अपराधी यूपी की सीमा में घुसे थे. इस मामले में यूपी पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. कुशीनगर जिले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी चल रही है. कुशीनगर के एसपी अतुल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 1:06 AM

कैश वैन लूट मामले में मिला सुरागबगहा (प. चंपारण). स्टेट बैंक, मधुबनी का कैश वैन लूट कर भागे अपराधी यूपी की सीमा में घुसे थे. इस मामले में यूपी पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. कुशीनगर जिले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी चल रही है. कुशीनगर के एसपी अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार के मधुबनी स्टेट बैंक के कैश वैन लूट के मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इस आधार पर एक टास्क फोर्स का गठन कर छापेमारी करायी जा रही है. शीघ्र ही परिणाम सामने आयेगा. वहीं, मंगलवार को बगहा के एसपी आनंद कुमार सिंह ने बांसी-मधुबनी मार्ग में समशेरवा गांव के समीप घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसपी बिहार-यूपी सीमा पर अवस्थित देवीपुर गांव में गये, जहां से बैंक गार्ड की बंदूक बरामद की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version