बैंक से 58 लाख की चोरी के मामले तीन हिरासत में
बैंक से 58 लाख की चोरी के मामले तीन हिरासत मेंबेतिया. मझौलिया थाने के स्टेट बैंक की शाखा पारस पकड़ी में हुई चोरी के तार मोतिहारी व नौतन थाने से जुड़े होने के सुराग मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में मोतिहारी से एक और नौतन थाने से दो लोगों को हिरासत में लिया है. […]
बैंक से 58 लाख की चोरी के मामले तीन हिरासत मेंबेतिया. मझौलिया थाने के स्टेट बैंक की शाखा पारस पकड़ी में हुई चोरी के तार मोतिहारी व नौतन थाने से जुड़े होने के सुराग मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में मोतिहारी से एक और नौतन थाने से दो लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की जा रही है. इधर, हिरासत में लिये जाने की बात से वरीय पुलिस अधिकारियों ने इनकार किया है. बैंक में हुई चोरी की जांच करने के लिए पटना से फाॅरेंसिक टीम मझौलिया थाने के पारस पकड़ी स्टेट बैंक पहुंची. चार सदस्यीय टीम ने बैंक में काफी देर तक छानबीन की और कुछ सैंपल लिये.