शक्षिक ने सात वर्षीय छात्र को बेरहमी से पीटा
शिक्षक ने सात वर्षीय छात्र को बेरहमी से पीटासुपौल. सदर थाने की तेलवा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लाल चंद पट्टी के एक शिक्षक ने कक्षा एक के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर कर दी. पिटाई से छात्र की एक आंख गंभीर रूप से चोटिल हो गयी. मामला इतने से ही शांत नहीं हुआ. […]
शिक्षक ने सात वर्षीय छात्र को बेरहमी से पीटासुपौल. सदर थाने की तेलवा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लाल चंद पट्टी के एक शिक्षक ने कक्षा एक के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर कर दी. पिटाई से छात्र की एक आंख गंभीर रूप से चोटिल हो गयी. मामला इतने से ही शांत नहीं हुआ. जानकारी मिलने पर जब छात्र के परिजन शिक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचे, तो दबंग शिक्षक व उसके गुर्गों ने छात्र के पिता व चाचा की भी जम कर पिटाई कर दी. जख्मी बालक के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है.