रोहित वेमुला आत्महत्या, तेजस्वी यादव उतरे सड़क पर

पटना : हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने में विरोध प्रदर्शन किया. रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सड़कर पर उतरे और डाक बंगला चौराहे पर धरना दिया. राजद नेता तेजस्वी ने साफ कहा कि इस आत्महत्या के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 4:56 PM

पटना : हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने में विरोध प्रदर्शन किया. रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सड़कर पर उतरे और डाक बंगला चौराहे पर धरना दिया. राजद नेता तेजस्वी ने साफ कहा कि इस आत्महत्या के लिये केंद्र सरकार की मंत्री जिम्मेवार हैं. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुये कहा कि इसके लिये प्रधानमंत्री को जबाव देना होगा. तेजस्वी ने इस मामले के बाद एक बार फिर देश में इनटॉलेंस की बात की चर्चा करते हुए कहा कि इस घटना ने यह बता दिया है कि देश में अभी भी असहिष्णुता का माहौल है.

गौरतलब हो कि पूरे देश में छात्र की आत्महत्या के बाद विभिन्न प्रदेशों और संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर प्रदर्शन किया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों का साथ देते हुए केंद्र पर हमला बोला.

Next Article

Exit mobile version