विधायक ने कहा-ट्रेन में मैं था ही नहीं, महिला ने तसवीर देख की पहचान
पटना/अररिया : गुवाहाटी-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला से छेड़खानी के आरोप में घिरे जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि मैं रविवार को सड़क मार्ग से पटना गया था. राजधानी या किसी अन्य ट्रेन से मैं यात्रा नहीं की थी. दूसरी ओर दिल्ली में पीड़ित महिला को […]
पटना/अररिया : गुवाहाटी-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला से छेड़खानी के आरोप में घिरे जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि मैं रविवार को सड़क मार्ग से पटना गया था. राजधानी या किसी अन्य ट्रेन से मैं यात्रा नहीं की थी. दूसरी ओर दिल्ली में पीड़ित महिला को जांच टीम ने जब विधायक सरफराज आलम की तसवीर दिखायी, तो उसने उन्हें तुरंत पहचान लिया.
एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है. एसआइ रेखा कुमारी के नेतृत्व में जीआरपी की स्पेशल टीम ने नयी दिल्ली जाकर बेदी दंपती से बयान ले लिया है.
जांच टीम के सामने दंपती ने तसवीर देख कर विधायक की पहचान की है. एडीजी ने कहा कि अब घटना के दौरान ट्रेन में सफर कर रहे सहयात्रियों, टीटी, कोच अटेंडेंट समेत अन्य के भी बयान लिये जायेंगे. सभी संबंधित रेलकर्मियों को बुलाया जा रहा है. इनके बयान लेने के बाद पूरे मामले की छानबीन की जायेगी.
कटिहार स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सभी साक्ष्यों को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपित विधायक ने पुलिस के सामने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि दो अन्य जांच टीमें मुगलसराय व कटिहार में छानबीन कर रही हैं. जांच के बाद कानूनी कारर्वाई की जायेगी. इधर विधायक सरफराज आलम ने बुधवार को अररिया में पत्रकारों से कहा कि यह आरोप निराधार है. मुझे एक बड़ी साजिश का शिकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है.