अलर्ट जारी, सिक्योरिटी ऑडिट करने का आदेश

पटना : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को तमाम सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने से संबंधित कई अहम निर्देश जारी किये हैं. सभी जिलों को अपने-अपने यहां मौजूद सभी थाना, सरकारी संस्थानों, पर्यटन के अलावा सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों की गहन सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 7:23 AM
पटना : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को तमाम सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने से संबंधित कई अहम निर्देश जारी किये हैं.
सभी जिलों को अपने-अपने यहां मौजूद सभी थाना, सरकारी संस्थानों, पर्यटन के अलावा सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों की गहन सुरक्षा ऑडिट करने को कहा गया है. इन स्थानों में अगर सुरक्षा की जरूरत पड़ती है, तो इन्हें तुरंत बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जहां जितनी सुरक्षा की जरूरत है, वहां इसकी भरपाई जल्द करने को कहा गया है. संवेदनशील स्थानों और उन सभी जिला मुख्यालय जहां झंडोतोलन होना है, वहां विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है.
एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस में सुरक्षा से जुड़ी किसी तरह की चूक नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसे देखते हुए ही तमाम अहम निर्देश दिये गये हैं. नेपाल की सीमा से जुड़े जिलों में खास तौर से चौकसी बढ़ाने को कहा गया है. नेपाल में चल रहे मधेषी आंदोलन को देखते हुए यह सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा सख्त की जा रही है.
सीमा पर सुरक्षा को लेकर शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के साथ संयुक्त ऑपरेशन करने को कहा गया है. 26 जनवरी के 48 घंटे पहले सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा. चौकसी के लिए बिहार पुलिस के साथ-साथ एसएसबी के जवानों को खासतौर से शामिल किया गया है. हर तरह से सीमा पर नजर रखने को कहा गया है. इसे लेकर भी खास सतर्कता बरतने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version