तीन दुकानों में छापेमारी, 47 दवाओं की ब्रिकी पर रोक
पटना : औषधि विभाग ने बुधवार को तीन दवा दुकानों में छापेमारी की. दवा माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए विभाग ने बाइपास रोड के पल्स इमरजेंसी नरसिंग होम, जीएम रोड की महावीर एजेंसी और गुरु गोविंद सिंह की बावली दवा दुकान में छापेकारी की. पल्स इमरजेंसी नरसिंग होम की 12 दवाएं जब्त की गयीं. […]
पटना : औषधि विभाग ने बुधवार को तीन दवा दुकानों में छापेमारी की. दवा माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए विभाग ने बाइपास रोड के पल्स इमरजेंसी नरसिंग होम, जीएम रोड की महावीर एजेंसी और गुरु गोविंद सिंह की बावली दवा दुकान में छापेकारी की. पल्स इमरजेंसी नरसिंग होम की 12 दवाएं जब्त की गयीं. यहां नकली दवा मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है.
जीएम रोड की महावीर एजेंसी में छापेमारी के दाैरान 22 तरह की ऐसी दवाएं मिलीं, जिनके बिल नहीं पेश किये गये. बिना बिल की खरीदी गई दवाओं को जब्त करने के साथ ही चार दवाओं के नमूने भी लिये गये. औषधि विभाग ने बावली दवा दुकान को भी खंगाला. बावली में दो तरह की नकली दवा मिली. साथ ही यहां कई ऐसी दवाएं भी मिलीं जिनमें तय रेट से 4 से 15 रुपये अधिक वसूले जा रहे थे.
विभाग ने कुल 47 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है. ग्राहकों के साथ हो रही ठगी को देखते हुए औषधि विभाग ने ड्रग एक्ट का मामला दर्ज कराया है. छापेमारी के दौरान विभाग के सच्चितानंद विक्रांत, अशोक यादव व अन्य मौजूद थे.