वाम दलों से हम दूरी नहीं चाहते

श्रद्धांजलि सभा़. हमारे बीच बिखराव से धर्मनिरपेक्षता काे पहुंचा धक्का : लालू भाकपा नेता एबी वर्धन की स्मृति में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा में भाजपा को छोड़ सभी दलों के नेता जुटे पटना : सीपीआइ कार्यालय परिसर में भाकपा नेता एबी वर्धन की स्मृति में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 7:33 AM
श्रद्धांजलि सभा़. हमारे बीच बिखराव से धर्मनिरपेक्षता काे पहुंचा धक्का : लालू
भाकपा नेता एबी वर्धन की स्मृति में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा में भाजपा को छोड़ सभी दलों के नेता जुटे
पटना : सीपीआइ कार्यालय परिसर में भाकपा नेता एबी वर्धन की स्मृति में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि हम वाम दलों से दूरी नहीं चाहते.
हमारा और वाम दलों का लक्ष्य एक ही है – गरीबों, मजलुमों और लांक्षितों को जगाना. दोनों का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाना है. लालू ने भाकपा नेता एबी बर्धन को याद करते हुए कहा कि सच कहूं, तो हमारे बिखराव से धर्मनिरपेक्षता को धक्का पहुंचा है. आज देश गलत हाथों में चला गया है. यदि हम इकट्ठा रहते, तो देश गलत हाथों में नहीं जाता. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तक ने धर्म के आधार पर देश के बंटवारे को गलत करार दिया था.
देश को गलत हाथों से निकालने के लिए हमें बड़ी जमात तैयार करने को सोचना होगा. उन्होंने स्वीकार किया कि वाम दलों के वर्ग संघर्ष में विश्वास है, जबकि हमारा जातीय यथार्थ में. ज्योति बसु ने भी माना था कि जातीय यथार्थ की उपेक्षा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि गलत हाथों से देश को निजात दिलाने के लिए हमें एक साथ बैठना होगा. वाम संगठन का बड़ा कैडर है. उन्होंने वाम दलों को अगाह करते हुए कहा कि अब सांप्रदायिक ताकतें बंगाल में घूम रही हैं, यदि वह सफल हो गयी, तो देश का बंटवारा हो जायेगा.
सीपीआइ के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, बसपा नेता राज कुमार राम, पूर्व भाकपा सांसद गया सिंह, प्रगतिशील लेखक डाॅ खगेंद्र ठाकुर, पूर्व आइएएस पंचम लाल, बद्री नारायण लाल, डी राजा, प्रो अरुण कुमार, चक्रधर प्रसाद सिंह, माकपा नेता अरुण कुमार सिंह, माले नेता राजा राम सिंह, फाॅरवर्ड ब्लॉक के अशोक प्रसाद, आरएसपी के महेश प्रसाद सिन्हा, एमएम कर्ण, चंद्र प्रकाश सिंह और एसएन मंडल आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन राम बाबू कुमार कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version