48 घंटे तक ‘कोल्ड डे’

बुधवार को रेकॉर्ड किया गया सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान पटना : मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में हुए मौसम में बदलाव को पटना व गया के लिए अगले 48 घंटे तक ‘कोल्ड डे’ कहा है. दोनों जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे आ गया है, जो इस सीजन में सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 7:37 AM
बुधवार को रेकॉर्ड किया गया सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान
पटना : मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में हुए मौसम में बदलाव को पटना व गया के लिए अगले 48 घंटे तक ‘कोल्ड डे’ कहा है. दोनों जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे आ गया है, जो इस सीजन में सबसे कम है. बुधवार को पूरे दिन लोग ठंडी हवा से ठिठुरते रहे. देर शाम को हल्की बारिश भी हुई. देखा जाये, तो बिहार में यह बदलाव झारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र, शिमला, उत्तराखंड व हिमालय के सटे राज्यों में हुई बर्फबारी से आया है.
बुधवार को दिन भर अासमान में बादल छाये रहे और लोग ठंड में ठिठुरते रहे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक झारखंड में बुधवार की सुबह भी बारिश हुई है और शिमला, उत्तराखंड व हिमालय के सटे राज्यों में हुई बर्फबारी. ऐसे में अभी अगले दो दिनों तक बिहार का मौसम प्रभावित रहेगा. हालांकि, गुरुवार को थोड़ी देर के लिए धूप निकलने की उम्मीद है.
तापमान में अंतर घटा
बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से सात डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री पहुंच गया है. यह सामान्य है. अधिकतम व न्यूनतम में अंतर कम होने से ठंड बढ़ गयी है और यह अभी 48 घंटे तक रहने की उम्मीद है. इसी तरह गया में भी अधिकतम तापमान 16.1 व न्यूनतम 13.4 डिग्री रहा है.
उत्तर व पश्चिम से चली हवा
दिन भर उत्तर और पश्चिम दोनों
साइड से ठंडी हवा चली है, जिसके कारण लोगों को दिन भर ठिठुरन
महसूस हुई है. दोपहर में कुछ देर के लिए मौसम थोड़ा साफ हुआ था. इसे देख ऐसा लगा हल्की धूप आयेगी, लेकिन लो प्रेशर से धूप नहीं निकल पायी. दो बजे आसमान साफ होने के तुरंत बाद साढ़े तीन बजे तक दोबारा से बादल मजबूत हो गये और धूप नहीं निकल पायी.
असर देर से उड़े विमान
मौसम की मार के कारण पटना से दिल्ली व पटना से कोलकता जानेवाली 13 फ्लाइटें दो से तीन घंटे की देर से उड़ान भरीं. देर से उड़ने वाली फ्लाइटों में एयर इंडिया, गो व जेट की फलाइटें शामिल हैं. अगले दो दिनों तक तापमान रहने की संभावना है, उसके हिसाब से हवाई जहाज के यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी.
गेंहू के लिए वरदान
बिन मौसम हुई बरसात से गेहूं व मकई की फसल को फायदा पहुंचेगा. वहीं, आलू व मसूर को फफूंदी की बीमारी लगने की आशंका बढ़ गयी है. कृषि वैज्ञानिक अनिल झा ने कहा कि बारिश से कोई फसल अभी खराब नहीं होगी. बस आलू व मसूर में कुछ बीमारियां लगने का डर है. अगर बादल दो दिन और रह गये तो खतरा और बढ़ जायेगी.
पूर्वानुमान कोहरा व बादल रहेंगे
जिस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है. वैसे में पटना में बूंदा-बांदी की संभावना बहुत कम है, लेकिन अन्य जिलों में बूंदा-बांदी की संभावना अधिक बनी हुई है. कहीं-कहीं गुरुवार को तेज बारिश भी हो सकती है. ऐसा झारखंड से सटे क्षेत्रों में होगा. पटना में बादल रहेंगे और कोहरा भी रहेगा.
दो दिन परेशानी
अभी मौसम पूरी तरह साफ होने में दो दिन लगेंगे. तापमान अधिक नहीं गिरेगा. सुबह में कोहरा रहेगा और दिन में लो स्तर पर आकाश में बादल छाये रहेंगे. इस कारण धूप की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पायेगी. अगर नमी में कमी आयेगी, तो गुरुवार को थोड़ी देर के लिए धूप आ सकती है.
आरके गिरि, उप निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र

Next Article

Exit mobile version