हमें कमजोर न समझे नीतीश सरकार : कुशवाहा
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अरूण कुमार की गुरुवार हुई गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा है कि आज एक तरफ किसानों के साथ राज सरकार अन्याय कर रही है, दूसरी तरफ मामले को लेकर आंदोलन […]
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अरूण कुमार की गुरुवार हुई गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा है कि आज एक तरफ किसानों के साथ राज सरकार अन्याय कर रही है, दूसरी तरफ मामले को लेकर आंदोलन करने वाले नेताओं की गिरफ्तारी करती है.
भीष्ण ठंढ़ में पानी की बौछार से रोकने का कार्य जिला प्रशासन के माध्यम से करा रही है, ताकि सच सामने न आये. उन्होंने बिहार सरकार को चेताया है कि रालोसपा कार्यकर्ताओं को कमजोर न समझें, वे किसानों की समस्याओं के निदान के लिए कृत संकल्पित हैं. रालोसपा का निर्माण ही किसानों एवं नौजवानों के समस्याओं को लेकर हुआ है. नीतीश–लालू सरकार की गोलियों की भी बौछार हो तो रालोसपा के कार्यकर्ता घबराने वाले नही हैं. पानी की बौछार से उन्हें रोक पाना अब नीतीश सरकार के बस में नही है.
जेपी गोलम्बर गांधी मैदान से राजभवन मार्च को पुलिस के द्वारा रोकवाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि कल उनकी सरकार के एक मंत्री ने डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया, तो वे चुप क्यों थे ? क्या पटना हाई कोर्ट के आदेश केवल डा. अरूण कुमार पर ही लागू होता है? उनके मंत्री के उपर नहीं.