पीएमसीएच और पटना विवि की होगी मापी
पटना : नगर निगम के बांकीपुर अंचल क्षेत्र स्थित पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और पटना विश्वविद्यालय पर वर्षों से करोड़ो रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगर आयुक्त जय सिंह ने गुरुवार को पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय की मापी कर प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न जमा करवाने के लिए टीम का गठन कर दिया है. टीम में […]
पटना : नगर निगम के बांकीपुर अंचल क्षेत्र स्थित पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और पटना विश्वविद्यालय पर वर्षों से करोड़ो रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगर आयुक्त जय सिंह ने गुरुवार को पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय की मापी कर प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न जमा करवाने के लिए टीम का गठन कर दिया है.
टीम में नगर आयुक्त ने कनीय अभियंता रामचंद्र प्रसाद, सर्वेयर सुनिल कुमार सिन्हा, चेनमैन विजेंद्र प्रसाद व तेज नारायण सिंह शामिल किये गये हैं. 25 जनवरी को पीएमसीएच और 27 जनवरी को पटना विश्वविद्यालय की मापी का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही भवनों की नापी का प्रतिवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को उपलब्ध कराना है.