जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक बनेगा पार्क

पटना : कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में अशोक नगर जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक पार्क का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए नगर आवास विभाग ने 1.85 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है. अभी यहां सड़क के बीचोबीच नाला है, जिसके ऊपर खाली भूखंड है. इस भूखंड पर बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 7:01 AM
पटना : कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में अशोक नगर जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक पार्क का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए नगर आवास विभाग ने 1.85 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है. अभी यहां सड़क के बीचोबीच नाला है, जिसके ऊपर खाली भूखंड है.
इस भूखंड पर बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों का जमावड़ा है. इससे नाले में पानी का प्रवाह भी अवरुद्ध होता है और कंकड़बाग के कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या बनती है. नगर निगम की ओर से इस भूखंड के सौंदर्यीकरण के तहत पार्क बनाये जाने का प्रस्ताव बनाया गया और नगर आवास विकास विभाग से राशि मांगी थी. भूखंड की होगी घेराबंदी : जीरो प्वाइंट से लेकर योगीपुर संप हाउस तक अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ छोटे-छोटे भूखंड की घेराबंदी की जायेगी. सौंदर्यीकरण के तहत पार्क में छोटे-छोटे फूल के पौधे लगाये जायेंगे. पार्क में जॉगिंग ट्रैक का भी निर्माण कराया जायेगा, ताकि आस-पास रहने वाले लोगोें को टहलने में आसानी से होगा.
जल्द शुरू होगा काम : पार्क बनाने को लेकर राशि आवंटित हो गयी है. अब निगम इस योजना को लेकर विस्तृत प्रारूप तैयार कर स्थायी समिति व निगम बोर्ड में प्रस्तुत करेगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर के माध्यम से एजेंसी चयनित कर कार्य शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version