13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल कर्मी का खाता, लाखों का ट्रांजेक्शन किया सूदखोर ने

पटना/धनबाद : यूको बैंक सुदामडीह में बीसीसीएल कर्मी के खाते में दो-तीन माह में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. राशि पटना के किसी बैंक से आयी है. राशि खाते में आते ही फिर निकासी कर ली गयी है. पुलिस तक यह सूचना पहुंचने के बाद छानबीन शुरू हो गयी है. जालसाजी के पैसे बैंक […]

पटना/धनबाद : यूको बैंक सुदामडीह में बीसीसीएल कर्मी के खाते में दो-तीन माह में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. राशि पटना के किसी बैंक से आयी है. राशि खाते में आते ही फिर निकासी कर ली गयी है. पुलिस तक यह सूचना पहुंचने के बाद छानबीन शुरू हो गयी है. जालसाजी के पैसे बैंक खाते में जमा व निकासी के बाद पटना बैंक की ओर से जांच की एक टीम गठित की गयी है. बैंक की विजिलेंस टीम मामले की छानबीन कर रही है.
बीसीसीएल कर्मी भौंरा का रहनेवाला है. छानबीन में पता चला है कि बीसीसीएल कर्मी स्थानीय सूदखोर बम के चुंगल में है. बैंक खाता व एटीएम सूदखोर के पास है. पूरी राशि एटीएम व अन्य कागजातों से सूदखोर ने निकासी की है. पटना के एक बैंक से राशि यूको बैंक के खाते में आयी है.
पटना के बैंक से इतनी बड़ी रकम बीसीसीएल कर्मी के खाते में आने व तत्काल निकासी के बाद बैंक प्रबंधन भी हरकत मेें है. पटना के बैंक से ही जांच व कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इससे सूदखोरी के कारोबारी परेशान हैं. लोकल पुलिस के मैनेज करने की कोशिश की जा रही है. बीसीसीएल कर्मी ने अपने खाते में रकम मंगवा सूदखोर द्वारा निकाल लिये जाने की सूचना पुलिस को दी गयी है.
बीसीसीएल कर्मी ने स्वीकार किया है कि खाते में रकम आयी थी, कहां से आयी यह पता नहीं है. उसका खाता व एटीएम सूदखोर के पास है, जिसने पूरी राशि निकाल ली है. चर्चा है कि रकम की बड़ी ट्रांजेक्शन के बारे में सूचना मिलने पर पटना से एक टीम आयी थी. छानबीन कर गयी है. भौंरा व सुदामडीह पुलिस को भी बीसीसीएल कर्मी के खाते में मोटी रकम ट्रांजेक्शन की सूचना मिली है. दोनों थाने छानबीन कर रहे हैं, पर पुलिस कुछ बोलने से कतरा रही है. इस संबंध में डीएसपी सिंदरी विकास पांडेय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें