Advertisement
पीएमसीएच में मरीजों को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा
25 जनवरी से शुरू होगा लिफ्ट लगाने का काम पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चार नयी लिफ्ट लगायी जायेगी. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने बजट भेज दिया है. अस्पताल के इडब्ल्यूडी यानी इलेक्ट्रिक वर्क डिपार्टमेंट को टेंडर जारी किया गया है. साथ ही, अस्पताल के जिन विभागों में लिफ्ट खराब होने […]
25 जनवरी से शुरू होगा लिफ्ट लगाने का काम
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चार नयी लिफ्ट लगायी जायेगी. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने बजट भेज दिया है. अस्पताल के इडब्ल्यूडी यानी इलेक्ट्रिक वर्क डिपार्टमेंट को टेंडर जारी किया गया है. साथ ही, अस्पताल के जिन विभागों में लिफ्ट खराब होने से बंद पड़ी हुई हैं उनका भी मरम्मत किया जायेगा. इसके लिए 25 जनवरी से काम शुरू कर दिया जायेगा. अधिकारियों की माने तो नयी लिफ्ट लायी जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में ऐसी कई लिफ्ट हैं जो पिछले दो साल से बंद है. अस्पताल प्रबंधन ने नयी लिफ्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग को कई बार प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा था. अब एक साल बाद स्वास्थ्य विभाग ने नयी लिफ्ट लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है. अस्पताल के प्रसूति विभाग, राजेंद्र सर्जिकल वार्ड, इमरजेंसी और पेडियाट्रिक विभाग में कुल चार लिफ्ट लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement