11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में खुले केंद्रीय फिल्म प्रमाणक बोर्ड का कार्यालय : शिवचंद्र

पटना : राजधानी पटना में केंद्रीय फिल्म प्रमाणक बोर्ड का क्षेत्रीय कायार्लय स्थापित हो. पटना में क्षेत्रीय सेंसर बोर्ड कार्यालय खोलने की मांग कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से की है. उन्होंने अरुण जेटली को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सात दशक से भोजपुरी, मैथिली, […]

पटना : राजधानी पटना में केंद्रीय फिल्म प्रमाणक बोर्ड का क्षेत्रीय कायार्लय स्थापित हो. पटना में क्षेत्रीय सेंसर बोर्ड कार्यालय खोलने की मांग कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से की है. उन्होंने अरुण जेटली को पत्र लिखा है.
उन्होंने कहा है कि बिहार में सात दशक से भोजपुरी, मैथिली, मगही, सूरजापुरी, अंगिका और बज्जिका भाषाओं में फिल्में बन रही हैं, किंतु निरंतरता में अक्सर गतिरोध से साफ होता है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणक बोर्ड की क्षेत्रीय शाखा का बिहार में न होना बड़ा कारण है.
फिल्म निर्माण के मूलभूत अभाव के कारण सूबे के फिल्मकारों को बाहर जाने को विवश होना पड़ रहा है. इससे बिहार सरकार को फिल्म निर्माण से मिलने वाले राजस्व का नुक्सान हो रहा है सो अलग.
बिहार में क्षेत्रीय सेंसर बोर्ड का कार्यालय न होने के कारण 300 से भी आधिक विभिन्न भाषाओं की बिहारी फिल्में परदे तक नहीं पहुंच पाती है. बिहार के फिल्म निर्माता सेंसर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मुबंई, दिल्ली या कोलकाता की दौड़ लगा पाने में सक्षम नहीं हैं. यही वजह है कि बिहार में सिनेमाघरों की संख्या बढ़ने के बजाय घटती जा रही है. पत्र ने उन्होंने कहा है कि यदि बिहार में फिल्म प्रमाणक बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय उपलब्ध हो जाये, तो बिहारी फिल्मों अर सूबे के सिनेमाघरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें